जम्मू के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। हथियारों का इस्तेमाल आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते थे। सेना से लेकर खुफिया एजेंसियां सकते में हैं। आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।
By: Arvind Mishra
Sep 21, 202510 hours ago
श्रीनगर। स्टार समाचार वेब
पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर 40 मिनट तक भीषण गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तानी सेना ने यह कदम सऊदी अरब के साथ हुए रक्षा समझौते के ठीक एक दिन बाद किया। भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की निगरानी चौकी को तगड़ा नुकसान पहुंचाया है। वहीं जम्मू के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने को ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। हथियारों का इस्तेमाल आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकते थे। सेना से लेकर खुफिया एजेंसियां सकते में हैं। आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पुंछ के नियंत्रण रेखा से सटे शाहपुर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद सेना, पुलिस की एसओजी टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर क्षेत्र की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
देर शाम को एक एके-47 राइफल, चार एके राइफल की मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद की गईं। इस क्षेत्र में आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है।
ड्रग स्मगलिंग और ड्रग्स बेचने वाले भी संयुक्त सुरक्षा बलों के रडार पर हैं, क्योंकि खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ड्रग स्मगलिंग और हवाला मनी रैकेट से इकट्ठा किया गया पैसा अंतत: केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों को फंडिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आतंकियों, उनके सहयोगियों और सहानुभूति रखने वालों के साथ-साथ ड्रग्स तस्करों और हवाला मनी रैकेट चलाने वालों को निशाना बनाना, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के पूरे इकोसिस्टम को खत्म करने के लिए संयुक्त बलों की संशोधित रणनीति का हिस्सा है।