×

 बांग्लादेश :'इतिहास का सबसे कठिन चुनाव होगा'  

मुख्य चुनाव आयुक्त ए.एम.एम. नसीरुद्दीन ने अधिकारियों से पूरी पेशेवर निष्पक्षता बरतने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी सूचनाओं के प्रसार व संभावित कानून-व्यवस्था संकट से निपटने की तैयारी करने को कहा है। वहीं विश्लेषकों का कहना है कि आवामी लीग की गैर-मौजूदगी में चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल उठ सकते हैं।

By: Sandeep malviya

Aug 29, 202510:29 PM

view8

view0

 बांग्लादेश :'इतिहास का सबसे कठिन चुनाव होगा'  

ढाका । बांग्लादेश चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल फरवरी में होने वाला आम चुनाव देश के इतिहास का सबसे जोखिम भरा चुनाव होगा। आयोग ने चुनाव अधिकारियों से अपील की है कि वे राजनीतिक अनिश्चितता और सामाजिक अशांति के बीच आने वाली अनजान चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। यह बयान चुनाव आयोग ने उस रोडमैप जारी करने के एक दिन बाद दिया है, जिसमें कहा गया था कि मतदान की तारीख से कम से कम 60 दिन पहले चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।

चुनाव आयुक्तों की चेतावनी

चुनाव आयुक्त एम. अनवारुल इस्लाम सरकार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा, 'आगामी आम चुनाव निस्संदेह बांग्लादेश के इतिहास का सबसे जोखिमभरा चुनाव होगा। हमें ऐसे हालात से भी जूझना पड़ सकता है, जिनकी अभी कल्पना भी नहीं की गई है।' एक अन्य आयुक्त अब्दुर रहमानेल मसूद ने कहा कि यह चुनाव जोखिमभरा होगा और अधिकारियों को सिर्फ कानून का पालन करना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि 'एक पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को भीड़ ने जूतों की माला पहनाई थी, जबकि दूसरा जेल में है।'

चुनाव का राजनीतिक परिदृश्य

यह चुनाव विशेष रूप से अहम है क्योंकि अगस्त 2024 में शेख हसीना की आवामी लीग सरकार को हिंसक छात्र आंदोलन के कारण सत्ता से हटना पड़ा था। इसके बाद नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो. मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार बने। आवामी लीग पर गंभीर आरोपों के चलते उसे चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है और पूर्व प्रधानमंत्री हसीना समेत पार्टी नेताओं पर अपराधों के मुकदमे चल रहे हैं।

अन्य राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

बीएनपी और कुछ वामपंथी दलों ने चुनाव आयोग का रोडमैप स्वागत योग्य बताया है। वहीं जमात-ए-इस्लामी ने इसे 'नकली खाका' बताया और चुनाव प्रक्रिया को असली लोकतांत्रिक नहीं माना। पार्टी नेता सैयद अब्दुल्ला मोहम्मद ताहेर ने यूनुस पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया और आनुपातिक प्रतिनिधित्व लागू करने की मांग दोहराई। नेशनल सिटिजन पार्टी, जो एसएडी से जुड़ा नया दल है और यूनुस समर्थक माना जाता है, ने भी आपत्ति जताई। उसका कहना है कि मौजूदा संविधान के तहत चुनाव कराने से संकट गहरा सकता है। पार्टी नए संविधान के लिए संविधान सभा बनाने की मांग कर रही है और जुलाई चार्टर को लागू करने पर जोर दे रही है।

बीएनपी का आत्मविश्वास, यूनुस का दावा

दूसरी ओर, बीएनपी ने उम्मीद जताई है कि जनता की इच्छाओं के अनुसार सब कुछ हो रहा है। बीएनपी नेता सलाहुद्दीन अहमद ने कहा, 'अब चुनाव पर किसी तरह के बेमानी सवाल उठने की गुंजाइश नहीं बची है।' प्रो. यूनुस ने पहले ही दावा किया था कि उनकी देखरेख में होने वाला चुनाव बांग्लादेश के इतिहास का सबसे बेहतरीन चुनाव साबित होगा।

COMMENTS (0)

RELATED POST

नियम बदलो और शटडाउन को खत्म करो : ट्रंप

1

0

नियम बदलो और शटडाउन को खत्म करो : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटरों से आग्रह किया कि वे कानून बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाकर सरकार का शटडाउन तुरंत खत्म करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर डेमोक्रेट्स सत्ता में आए तो वे इसी नियम को बदल देंगे और अपने एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे। शटडाउन एक महीने से अधिक समय से जारी है, जिससे सरकारी कामकाज और सार्वजनिक सेवाओं पर असर पड़ रहा है और दोनों पार्टियों के बीच फिलिबस्टर नियम को लेकर विवाद बढ़ गया है।  

Loading...

Oct 31, 20255:47 PM

मुगल काल की पेंटिंग 119 करोड़ में बिकी 

1

0

मुगल काल की पेंटिंग 119 करोड़ में बिकी 

लंदन के क्रिस्टीज नीलामी में अकबर के प्रिय कलाकार बसावन की तरफ से बनाए गए एक अनोखे पेंटिंग ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि ये पेंटिंग अपने अनुमानित मूल्य से 14 गुना ज्यादा कीमत पर बिकी। इसमें एक चीतों का परिवार दिखाया गया है जो हरे-भरे मैदान में आराम कर रहा है। 

Loading...

Oct 31, 20255:45 PM

इस्राइल ने सौंपे 30 फलस्तीनियों के शव

1

0

इस्राइल ने सौंपे 30 फलस्तीनियों के शव

गाजा के अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि इस्राइल ने शुक्रवार को 30 फलस्तीनियों के शव गाजा प्राधिकरण को सौंप दिए हैं। यह कदम उस एक दिन बाद आया है, जब हमास ने दो इस्राइल बंधकों के अवशेष रेड क्रॉस के माध्यम से इस्राइल को लौटाए थे।

Loading...

Oct 31, 20255:42 PM

बीच हवा में शख्स को पड़ा दिल का दौरा, केरल की दो नर्स ने बचाई जान

1

0

बीच हवा में शख्स को पड़ा दिल का दौरा, केरल की दो नर्स ने बचाई जान

केरल के दो नर्सों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एअर अरेबिया के विमान में एक शख्स को दिल का दौरा पड़ने के दौरान न सिर्फ मदद बल्कि विमान के सुरक्षित लैंडिंग तक उसका ख्याल भी रखा। जानकारी के मुताबिक, दोनों नर्स अपनी नई नौकरी के लिए यूएई जा रहे थे, इसी दौरान ये घटना घटी।

Loading...

Oct 31, 20255:40 PM

सदी के ताकतवर तूफान ने मचाई भारी तबाही, क्यूबा में 30 की मौत

1

0

सदी के ताकतवर तूफान ने मचाई भारी तबाही, क्यूबा में 30 की मौत

सदी के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक मेलिसा ने क्यूबा, हैती और जमैका में भारी तबाही मचाई है, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई और हजारों लोग बेघर हो गए। जमैका में 25 हजार से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, जबकि हैती में तीस लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। क्यूबा में भी मकान ढह गए, अस्पताल और सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं और तूफान के चलते देश का पहले से गंभीर आर्थिक संकट और बढ़ सकता है।

Loading...

Oct 30, 20256:04 PM