बिहार के मधेपुरा जिला मुख्यालय में एनएच 106 पर शनिवार अलसुबह हाईवा और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो मृतकों की पहचान हो गई है और दो की नहीं हो पाई है। शव को पीएम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।
By: Arvind Mishra
Jan 17, 20269:58 AM

पटना। स्टार समाचार वेब
बिहार के मधेपुरा जिला मुख्यालय में एनएच 106 पर शनिवार अलसुबह हाईवा और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो मृतकों की पहचान हो गई है और दो की नहीं हो पाई है। शव को पीएम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। मधेपुरा-वीरपुर एनएच 106 पर बीएन मंडल यूनिवर्सिटी से समीप पावर ग्रिड के ठीक सामने यह दुर्घटना हुई है। मौके से हाईवा चालक फरार हो गया है। कार पर मस्जिद चौक लिखा हुआ है। कार का आधा हिस्सा हाईवा के अंदर चला गया था, जिस कारण कार सवार चारों युवकों का चित्थडें उड़ गए। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार के अनुसार शव को पीएम के लिए लाया गया है।
दो मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में दो लोगों की पहचान हो गई है। मधेपुरा शहर के वार्ड 20 गुलजारबाग निवासी अशोक साह का पुत्र सोनू कुमार (35) और वार्ड 13 मस्जिद चौक निवासी सुबोध साह का पुत्र साहिल (32) की जान चली गई। दो अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इसके प्रयास में जुटी है। साथ हाईवा चालक की भी खोज की जा रही है। पुलिस ने दो मृतकों के परिजनों का सूचना दे दी है।