उत्तर प्रदेश के बदायूं से लौट रहे परिवार की कार जहांगीराबाद मार्ग स्थित चांदोक दौराहा के पास पुलिया से टकराकर पलट गई और कार में आग लग गई। इससे कार में सवार एक मासूम समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
By: Arvind Mishra
बुलंदशहर। स्टार समाचार बेव
उत्तर प्रदेश के बदायूं से लौट रहे परिवार की कार जहांगीराबाद मार्ग स्थित चांदोक दौराहा के पास पुलिया से टकराकर पलट गई और कार में आग लग गई। इससे कार में सवार एक मासूम समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं एक महिला बच गई। पुलिस ने घायल किशोरी को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शवों को मर्चरी भेज दिया है। दरअलस, यूपी के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर आग लग गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक सभी बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताई जा रही है। बदायूं जिले के थाना सहसवान के गांव चमनपुरा निवासी तनवीर अहमद दिल्ली में रहते हैं।
बुधवार की तड़के तनवीज अपनी पत्नी 22 वर्षीय निदा उर्फ निगत, 16 वर्षीय बहन गुलनाज, बहनोई 25 वर्षीय जुबैर अली पुत्र औसत अली निवासी गांव खैरपुर थाना सहसवान, सलहेज मोमिना पत्नी जुबैर अली और जुबैर की दो वर्षीय मासूम जैनुल को स्विफ्ट कार से लेकर दिल्ली जा रहा था। जहांगीराबाद थाना इलाके में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मोमिना, तनवीज, निदा, जुबेर अली और दो वर्षीय जैनुल की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसी गुलनाज का उपचार चल रहा है।
बुलंदशहर के एसपी (ग्रामीण) तेजवीर सिंह ने कहा कि सुबह 5.50 बजे जहांगीराबाद पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। एक घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। अन्य पांच यात्रियों की मौत हो गई है। जांच में पता चला है कि ये छह लोग बदायूं में एक शादी में शामिल होने के बाद दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। सुबह अचानक ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। वह पुल से टकराकर पलट गया और आग लग गई।