×

एअर इंडिया हादसे के बाद जश्न, चार अफसर बर्खास्त

एयरपोर्ट सर्विस मैनेजमेंट फर्म एअर इंडिया सैट्स सर्विसेज (एआईएसएटीएस) ने अहमदाबाद प्लेन हादसे के कुछ दिन बाद आॅफिस में जश्न मनाने वाले वीडियो पर खेद जताया है। कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लिया और चार अफसरों को तत्काल बर्खास्त कर दिया है।

By: Arvind Mishra

Jun 28, 20252:59 PM

view10

view0

एअर इंडिया हादसे के बाद जश्न, चार अफसर बर्खास्त

वीडियो वायरल: एआईएसएटीएस ने जताया खेद 

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब

एयरपोर्ट सर्विस मैनेजमेंट फर्म एअर इंडिया सैट्स सर्विसेज (एआईएसएटीएस) ने अहमदाबाद प्लेन हादसे के कुछ दिन बाद आॅफिस में जश्न मनाने वाले वीडियो पर खेद जताया है। कंपनी ने इस घटना को गंभीरता से लिया और चार अफसरों को तत्काल बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, एआईएसएटीएस, एअर इंडिया और सिंगापुर की एसएटीएस लिमिटेड की ग्राउंड हैंडलिंग जॉइंट वेंचर कंपनी है। हाल ही में इसके कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे आॅफिस में नाचते-गाते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 12 जून को हुए एअर इंडिया एआई-171 हादसे के कुछ दिन बाद रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि कंपनी ने वीडियो की तारीख स्पष्ट नहीं की है। माना जा रहा है कि इसे 12 जून के हादसे के कुछ दिन बाद शूट किया गया था।

हमने सख्त कार्रवाई की...

आधिकारिक बयान में एआईएसएटीएस ने कहा-हम एआई-171 हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के साथ खड़े हैं और गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हाल ही में वायरल एक इंटरनल वीडियो को लेकर खेद प्रकट करते हैं। यह व्यवहार हमारे मूल्यों के अनुरूप नहीं है। हमने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। हम अपनी संवेदनशीलता, पेशेवर दृष्टिकोण और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया कि आॅफिस पार्टी के आयोजन में प्रत्यक्ष रूप से शामिल चार वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

275 लोगों की गई थी जान

गौरतलब है कि एअर इंडिया एआई-171 विमान हादसा 12 जून को अहमदाबाद में हुआ था, जिसमें 275 लोगों की जान चली गई थी। इनमें 241 यात्री विमान में सवार थे। ये विमान लंदन गैटविक के लिए रवाना हुआ था, लेकिन, उड़ान भरने के कुछ देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सिर्फ एक यात्री जीवित बच सका था।

पहले डीजीसीए ने तीन अफसरों को हटाया

डीजीसीए ने 21 जून को एअर इंडिया को तीन अफसरों को हटाने का आदेश दिया था। इनमें डिविजिनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग करने वाली चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लॉनिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा शामिल थे। तीनों अफसरों के खिलाफ यह कार्रवाई एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई। डीजीसीए ने एअर इंडिया को तत्काल प्रभाव से इन्हें क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़े रोल से हटाने का आदेश दिया था।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: हर स्कूल में मुफ्त सैनेटरी पैड बांटना अनिवार्य, अलग टॉयलेट न होने पर रद्द होगी मान्यता

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: हर स्कूल में मुफ्त सैनेटरी पैड बांटना अनिवार्य, अलग टॉयलेट न होने पर रद्द होगी मान्यता

उच्चतम न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए देश के सभी स्कूलों को छात्राओं के लिए मुफ्त सैनेटरी पैड और अलग वॉशरूम अनिवार्य कर दिया है। मेन्स्ट्रुयल हाइजीन पॉलिसी लागू करने के निर्देश।

Loading...

Jan 30, 20265:14 PM

डरने की जरूरत नहीं! भारत में निपाह वायरस के दो संक्रमित मिले 

डरने की जरूरत नहीं! भारत में निपाह वायरस के दो संक्रमित मिले 

भारत में निपाह वायरस के दो संक्रमित सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आज यानी शुक्रवार को कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, भारत में निपाह वायरस फैलने का खतरा कम है।

Loading...

Jan 30, 20262:51 PM

राजस्थान: छह वाहनों की टक्कर... तीन की मौत.. जाम में फंसे लाखों लोग

राजस्थान: छह वाहनों की टक्कर... तीन की मौत.. जाम में फंसे लाखों लोग

राजस्थान के भीलवाड़ा में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। भीलवाड़ा के पास नेशनल हाईवे-58 पर कम विजिबिलिटी के कारण छह वाहन आपस में टकरा गए, जिससे इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Loading...

Jan 30, 20262:02 PM

गाड़ी घर पर और कट गया टोल... एनएचआई ने लौटाए 17.6 लाख

गाड़ी घर पर और कट गया टोल... एनएचआई ने लौटाए 17.6 लाख

एनएचआई ने स्वीकार किया है कि 2025 के दौरान 18 लाख मामलों में गलत तरीके से टोल वसूला गया। हालांकि बाद में लोगों का पैसा लौटाना पड़ा। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि उक्त 18 लाल मामलों में से हर तीसरे मामले में गाड़ी टोल प्लाजा तक पहुंची ही नहीं थी, फिर भी सिस्टम ने जेब काट ली।

Loading...

Jan 30, 202612:45 PM

कुष्ठ रोग दिवस आज: इलाज आसान, असली चुनौती कलंक मिटाना 

कुष्ठ रोग दिवस आज: इलाज आसान, असली चुनौती कलंक मिटाना 

हर साल 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ रोग दिवस मनाया जाता है। भारत में इस दिन को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के साथ जोड़कर विशेष रूप से याद किया जाता है, क्योंकि गांधीजी ने कुष्ठ रोगियों के साथ रहकर उनके दर्द को समझा और समाज में उनके प्रति सम्मान की मिसाल दी।

Loading...

Jan 30, 202612:05 PM