अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर शनिवार रात डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट लैंड करते ही पायलट रुस्तम भगवागर को गिरफ्तार कर लिया गया। पायलट पर दस साल से कम उम्र के बच्चे से शारीरिक शोषण के पांच मामलों में आरोप लगे हैं।
By: Sandeep malviya
Jul 29, 20256:10 PM
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट लैंड होते ही पायलट को गिरफ्तार कर लिया गया। पायलट रुस्तम भगवागर को बच्चों के यौन शोषण के गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया। मामले में कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, भगवागर पर दस साल से कम उम्र के बच्चे के साथ शारिरिक शोषण के पांच मामलों में आरोप लगाए गए हैं। इस मामले की जांच अप्रैल में शुरू हुई थी जब एक बच्चे के साथ यौन अपराध की शिकायत दर्ज कराई गई थी। फ्लाइट नंबर 2809 रात करीब 9:35 बजे जैसे ही सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पहुंची, वैसे ही होमलैंड सिक्योरिटी एजेंसी और शेरिफ के डिप्टी प्लेन के अंदर घुसे और भगवागर को कॉकपिट से बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान यात्री अपना सामान निकाल ही रहे थे, तभी एजेंट बीच से रास्ता बनाकर उन्हें ले गए।
डेल्टा एयरलाइंस की प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले में डेल्टा एअरलाइंस ने बयान जारी कर अपनी प्रतिकिया दी। एयरलाइंस ने कहा कि हम इस घटना से स्तब्ध हैं। कंपनी का अवैध गतिविधियों के प्रति कोई सहनशील रवैया नहीं है। आरोपी पायलट को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है और जांच में पूरी तरह सहयोग किया जा रहा है।
जमानत के लिए तय की गई बड़ी रकम
बता दें कि भगवागर को मार्टिनेज डिटेंशन सेंटर में रखा गया है और उनकी जमानत की रकम 50 लाख अमेरिकी डॉलर तय की गई है। जांच जारी है और जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। यह मामला अमेरिका में विमानन क्षेत्र से जुड़े सबसे गंभीर यौन अपराध मामलों में से एक माना जा रहा है।