By: Gulab rohit
Sep 11, 20252 minutes ago
गंजबासौदा। नपा द्वारा बनवाई गई अस्थाई गौशाला में आश्रय पा रहे सैकडा भर से अधिक मवेशियों के चारा पानी की व्यवस्था नपा द्वारा एवं जनसहयोग से की जा रही है। इसी के तहत बुधवार को नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव के निर्देश पर फल एवं सब्जी मंडी से फल, सब्जी, घास एकत्रित की गई और मवेशियों के लिए उन्हें गौशाला पहुंचाया गया।
अस्थाई गोशाला में 100 से अधिक मवेशियों को रखा गया
नपा के स्वच्छता अधिकारी आरके नेमा ने बताया कि इस अस्थाई गौशाला में 100 से अधिक मवेशियों को रखा गया है। जिनके भोजन, पानी की व्यवस्था भी समाजसेवियों, नागरिकों और नपा के द्वारा की जा रही है। ये मवेशी सड़क पर घूमते थे और इनके कारण दुर्घटनाओं के साथ आवागमन में भी परेशानी खड़ी हो रही थी। नपा ने इनको पकड़वाकर गौशाला भिजवा दिया है।
सब्जी एकत्रित कर गौशाला भेजी गई
नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव के निर्देश के बाद सब्जी मंडी फल मंडी से लगभग ढाई से तीन क्विंटल फल सब्जी एकत्रित कराकर गौशाला में भेजी गई। जो मवेशियों के भोजन के रूप में उपयोग की जाएगी। वहीं नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव एवं सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव ने भी गौशाला पहुंचकर गायों को गौग्रास खिलाते हुए उनेक चारा पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अपने हाथो ंसे गोमाता को खिलाएं
इस अवसर पर नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव ने नागरिकों से अपील की है कि इन दिनों पितृ पक्ष चल रहे हैं और जो भी नागरिक अपने पितरों की स्मृति में गौसेवा या गौ ग्रास देना चाहते हैं वे गौशाला में यह पुण्य कार्य कर सकते हैं। वहीं सांसद प्रतिनिधि ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि सडक पर चारा डालते हैं वे जो भी नागरिक गौसेवा के लिए गौशाला में आकर यहां अपने हाथ से गौमाता को चारा खिलाएं।