पत्रकार सुरक्षा बीमा योजना की बढ़ाई जाए तारीख
By: Gulab rohit
Sep 11, 2025just now
रायसेन। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की रायसेन जिला इकाई ने एडीएम की उपस्थिति में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें पत्रकारों ने मांग की है कि प्रदेश में पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को पांच लाख रुपये तक निशुल्क लागू किया जाए और प्रीमियम पर लगाए गए 18 प्रतिशत जीएसटी को तत्काल प्रभाव से शून्य किया जाए। प्रदेश में पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना तत्कालीन सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य पत्रकारों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी आपातकाल में आर्थिक सुरक्षा देना था। लेकिन हाल ही में जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में बीमा प्रीमियम राशि को काफी बढ़ा दिया गया है। साथ ही उस पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी जोड़ दिया गया है। पत्रकारों का कहना है कि प्रीमियम राशि वहन करने में असमर्थ हैं।
आवेदन की तिथि बढ़ाने का भी अनुरोध
65 वर्ष तक के पत्रकारों को भी 70 वर्ष जैसे लाभ मिले मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने यह भी मांग रखी कि 65 वर्ष तक आयु वाले पत्रकारों को भी 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पत्रकारों की तरह नि:शुल्क बीमा योजना का लाभ मिलना चाहिए। ऐसे में सरकार को उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। वहीं आवेदन की तिथि बढ़ाने की अपील ज्ञापन में आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर से बढ़ाकर, 30 सितंबर 2025 करने की मांग भी की गई है। इसलिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाना जरूरी है। पत्रकारों का कहना है कि सरकार यदि प्रीमियम और जीएसटी संबंधी निर्णय लेती है, तो उसके बाद ही संगठन को आगे की रणनीति तय करनी होगी। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने वालों में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बारेलाल सूर्यवंशी, रायसेन जिला इकाई के अध्यक्ष राहुल राठौर,पत्रकार अमित दुबे, महेंद्र तोमर, अशोक सोनी, मलखान सिंह ठाकुर, थान सिंह मालवी, भुवनेश्वर कुशवाह, अमित सोनी, अरुण कुमार सेन्डे, उपेंद्र गौतम, संजीव कुमार ठाकुर,उवैश खान,उपस्थित रहे।