तमिलनाडु में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वहीं दावा किया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। अभी बचाव कार्य चल रहा है।
By: Arvind Mishra
Jul 01, 20257 hours ago
तमिलनाडु में मंगलवार सुबह एक पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वहीं दावा किया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। अभी बचाव कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास चिन्ना कमानपट्टी गांव की एक पटाखा फैक्टरी में हुआ। विरुधुनगर जिला एसपी कन्नन ने बताया कि शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए विरुधुनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, शिवकाशी की एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। कुछ लोग और फंसे हो सकते हैं। रेस्क्यू आपरेशन जारी है। हादसे के बाद फैक्ट्री से लगातार धुएं का गुबार उठता दिखा और अंदर पटाखों के फटने की आवाजें आती रहीं। घटना की जांच की जा रही है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं और मलबे को हटाने का काम जारी है। ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य कर्मचारी मलबे में फंसा न हो। वहीं, सोमवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक फार्मा प्लांट में विस्फोट गया था। इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।