मुजफ्फरनगर में सुबह भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार अर्टिगा गाड़ी खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस वजह से हादसा हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग अर्थी विसर्जन करने जा रहे थे। यह हादसा करनाल से हरिद्वार जाते समय हुआ।
By: Arvind Mishra
Oct 01, 202510:24 AM
मुजफ्फरनगर। स्टार समाचार वेब
मुजफ्फरनगर में अपनों की अस्थियां लेकर जा रहे छह लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। दो घायलों का इलाज जारी है। सभी लोग फरीदपुर निवासी हैं। यह पानीपत से हरिद्वार अस्थिया विसर्जन के लिए जा रहे थे। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में हरियाणा के रहने वाले एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर के तितावी इलाके के पानीपत खटीमा मार्ग पर ढाबे पर खड़े एक ट्रक में कार घुस गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची है।
परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों फरीदपुर के महेंद्र की मौत हुई थी। बुधवार को उनकी अस्थियां लेकर उनका बेटा पीयूष और परिवार के अन्य सदस्य मोहिनी, अंजू, विक्की राजेंद्र, हार्दिक और शिवा हरिद्वार जा रहे थे। तितावी क्षेत्र में बघरा के पास हादसा हो गया। हार्दिक और एक अन्य घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है। जबकि छह लोगों की मौत हो गई।