राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक बड़ी कामयाबी मिली है। खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर पांच लाख का इनाम घोषित था।
By: Arvind Mishra
Jul 07, 20251 hour ago
राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक बड़ी कामयाबी मिली है। खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो में गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर पांच लाख का इनाम घोषित था। केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही उसे भारत लाने की प्रक्रिया में जुट गई हैं। दरअसल, पंजाब में सिलसिलेवार ग्रेनेड अटैक के लिए जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा रहा है। पासिया को अप्रैल में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था। वो इस वक्त आईसीई की कस्टडी में है। उसने पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया है। एनआईए ने उसके सिर पर 5 लाख का इनाम घोषित किया था। आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो से बहुत जल्द भारत लाया जाएगा।
पासिया को बहुत जल्द अमेरिका से दिल्ली एयरपोर्ट लाया जाएगा। पाकिस्तान आईएसआई और आतंकी रिंदा ओर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाया है। बीते 17 अप्रैल को हैप्पी पासिया को अमेरिका में कस्टडी में लिया गया था।
पंजाब पुलिस भी सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर अमेरिका की एजेसियों के लगातार हैप्पी पासिया को लेकर जानकारी शेयर कर रही थी। पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों को हैप्पी पसिया ने अंजाम दिया था। हैप्पी पासिया ने 2024 और 2025 में पंजाब पुलिस को लगातार निशाना बनाया और पंजाब के कई पुलिस स्टेशनों पर हैंड ग्रेनेड से हमले करवाए थे और बकायदा हमले की जिम्मेदारी की पोस्ट भी जारी की थी।
27 नवंबर-2024: गुरबख्श नगर की बंद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला।
02 दिसंबर-2024: काठगढ़ थाने पर ग्रेनेड विस्फोट, जिसमें तीन गिरफ्तार।
04 दिसंबर-2024: मजीठा थाने पर ग्रेनेड हमला, जिसे पुलिस ने टायर फटने की घटना बताने की कोशिश की।
13 दिसंबर-2024: अलीवाल बटाला थाने पर ग्रेनेड विस्फोट, जिसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया ने ली।
17 दिसंबर-2024: इस्लामाबाद थाने पर ग्रेनेड हमला, शुरू में पुलिस ने इसे नकारा, लेकिन, डीजीपी पंजाब ने आतंकी घटना माना।
16 जनवरी-2025: जैंतीपुर गांव में शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड हमला।
19 जनवरी-2025: गुमटाला चौकी पर विस्फोट, जिसकी जिम्मेदारी बीकेआई ने ली।
03 फरवरी-2025: फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर बंद पुलिस चौकी पर लो-इंटेंसिटी विस्फोट।
14 फरवरी-2025: डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर पर लो-इंटेंसिटी धमाका।
15 मार्च-2025: ठाकुरद्वारा मंदिर पर हमला, जिसमें आरोपी गुरसिदक सिंह मुठभेड़ में मारा गया।