×

छतरपुर कलेक्टर की नाक के नीचे साधुओं का आमरण अनशन

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में कलेक्टर की नाक के नीचे साधु-संतों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इतना सब कुछ होने के बाद भी साधुओं से मिलने और उनकी परेशानी जानने की किसी भी जिम्मेदार ने जहमत नहीं उठाई। इससे संत समाज में आक्रोश पनप रहा है।

By: Arvind Mishra

Jul 08, 20251:27 PM

view8

view0

छतरपुर कलेक्टर की नाक के नीचे साधुओं का आमरण अनशन

  • रामलला मंदिर और ट्रस्ट दबंगों को सौंपा, विरोध में उतरे साधु

  • एसडीएम-आरआई, पटवारी के निलंबन के लिए खोला मोर्चा

  • मंदिर के पुजारी साधुदास के समर्थन उतरा निर्मोही अखाड़ा 


    भोपाल। स्टार समाचार वेब

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में कलेक्टर की नाक के नीचे साधु-संतों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इतना सब कुछ होने के बाद भी साधुओं से मिलने और उनकी परेशानी जानने की किसी भी जिम्मेदार ने जहमत नहीं उठाई। इससे संत समाज में आक्रोश पनप रहा है। वहीं अब दावा किया जा रहा है कि कई दिनों से चल रहे विरोध-प्रदर्शन का मामला भोपाल सीएम हाउस तक भी पहुंच गया है। इससे अब तय माना जा रहा है कि लापरवाह अफसरों पर सीएम डॉ. मोहन यादव की गाज गिरेगी। दरअसल, छत्तरपुर जिला पंचायत के सामने मेला ग्राउंड में ग्राम बारी के रामलला सरकार मंदिर के पुजारी साधुदास उर्फ वीरेंद्र कुमार ने पिछले पिछले एक सप्ताह से अनशन और मौन व्रत शुरू किया था, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मंगलवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कलेक्टर आफिस से महज दस मीटर की दूरी पर हो रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। पुजारी साधुदास का आरोप है कि एसडीएम अखिल राठौर ने रामलला सरकार मंदिर की बागडोर दबंगों को सौंप दी है। इससे प्रसिद्ध मंदिर की पवित्रता और व्यवस्था खंडित हुई है। इसमें नायब तहसीलदार भी मिली हुई हैं।

मठ-मदिरों के रक्षक पुजारी

इधर, मंगलवार को निर्मोही अखाड़ा के मंडल अध्यक्ष भगवानदास सिंगारी भी आमरण अनशन स्थल पर अपनी टोलियों के साथ पहुंच गए हैं। जिसमें 40-50 लोग शामिल हैं। उन्होंने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मठ-मंदिर नहीं हैं सरकारी, इनके रक्षक संत और पुजारी ही हैं।

फर्जी मुकदमा लिया जाए वापस

आमरण अनशन पर बैठे पुजारी की मांग है कि दबंग एवं आपराधिक लोगों पर सख्त से सख्त  कार्रवाई की जाए। साथ ही 19 अप्रैल 2025 की स्थिति में मंदिर में उनकी पुन: स्थापना हो। तथा दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए। यही नहीं, दबंगों को संरक्षण देने वाले एसडीएम अखिल राठौर और नायब तहसीलदार इंदू सिंह को निलंबित किया जाए।

यहां से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, बीते माह पुजारी साधुदास उर्फ वीरेंद्र कुमार ने अधिकारियों पर मंदिर में चमड़े की बेल्ट पहनकर आने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई थी। जिससे विवाद बढ़ गया और इसके बाद प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कर कुछ लोगों गिरफ्तार भी किया था।  

जनसुनवाई में भी नहीं सुनवाई

यहां सबसे हैरानी की बात यह है कि मंदिर प्रबंधन से जुडेÞ साधु-संत एक नहीं दो-दो बार कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की जनसुवाई को अफसरों ने मजाक बना दिया है।

समाधि पर चलवा दी जेसीबी

यहां अब प्रशासन ने जिन लोगों का मंदिर की कमान सौंप दी है, उन्हीं लोगों ने ब्रह्मलीन परमात्मादास महाराज की समाधि को जेसीबी से उखड़वा कर फेंक दिया। इससे संत समाज के साथ ही स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

एमपी शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस अनिवार्य: हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

1

0

एमपी शिक्षकों के लिए ई-अटेंडेंस अनिवार्य: हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षकों की ई-अटेंडेंस के खिलाफ दायर जनहित याचिका खारिज की। अब सभी सरकारी शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा। जानें कोर्ट के फैसले का कारण।

Loading...

Nov 04, 20256:23 PM

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़: पत्नी सोनम ने जंगली घास से पोंछा खून से सना हत्या का हथियार, 5 आरोपियों पर आरोप तय

1

0

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़: पत्नी सोनम ने जंगली घास से पोंछा खून से सना हत्या का हथियार, 5 आरोपियों पर आरोप तय

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हुई हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राजा की पत्नी और मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने हत्या के बाद हथियार को आसपास उगी जंगली घास से साफ किया था। मामले में सोनम सहित 5 आरोपियों पर आरोप तय हो चुके हैं, और सबूत मिटाने वाले अन्य 3 आरोपियों पर भी चार्जशीट की तैयारी है।

Loading...

Nov 04, 20255:57 PM

इंदौर: तीन तलाक के बाद 'हलाला' के नाम पर धोखा, पति ने रिश्तेदार से कराया निकाह; वादा तोड़ बच्चों को छीना, FIR दर्ज

1

0

इंदौर: तीन तलाक के बाद 'हलाला' के नाम पर धोखा, पति ने रिश्तेदार से कराया निकाह; वादा तोड़ बच्चों को छीना, FIR दर्ज

इंदौर के खजराना में 29 वर्षीय महिला ने पति पर तीन तलाक, दहेज प्रताड़ना और हलाला के नाम पर धोखा देने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि पति ने वापस रखने के लिए एक रिश्तेदार से 500 रुपये के स्टाम्प पर हलाला कराया, पर बाद में वादा तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी पति और सास को हिरासत में लिया।

Loading...

Nov 04, 20254:24 PM

किसानों को भरपूर बिजली दी तो जेई से जीएम तक की कटेगी सैलरी

1

0

किसानों को भरपूर बिजली दी तो जेई से जीएम तक की कटेगी सैलरी

मध्यप्रदेश सरकार जहां एक ओर किसानों को राहत देने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनियों के कर्ताधर्ता अफसर मनमानी बिजली कटौती पर आमादा नजर आ रहे हैं। इससे सरकार की घोषणाओं और किसान हितैषी नीतियां कठघरे में नजर आ रही हैं।

Loading...

Nov 04, 20252:56 PM

बालाघाट... आधी रात पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़

1

0

बालाघाट... आधी रात पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। कटेझिरिया के जंगल में हुई इस गोलीबारी के बाद नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने जंगल में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

Loading...

Nov 04, 202512:48 PM