By: Sandeep malviya
May 22, 202510:40 PM
सैन डिएगो। अमेरिका के सैन डिएगो में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे करीब 15 घरों और कई वाहनों में आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की अशांका है। हताहत हुए लोगों की संख्या अभी पता नहीं चल सकी है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन(एफएए) ने बताया कि 'सेसना 550 प्लेन' मॉन्टगोमरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। एफएए ने बताया कि इसमें छह से आठ लोग सवार हो सकते हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के समय विमान में कितने लोग सवार थे। एफएए ने कहा कि इस दुर्घटना की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड द्वारा की जाएगी। असिस्टेंट फायर डिपार्टमेंट चीफ डैन एडी ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मर्फी कैन्यन सैन डिएगो के पड़ोस में है जहां हादासा हुआ। घनी आबादी होने के कारण कई लोगों को घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा, राहत व बचाव का कार्य जारी है। यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 3:47 बजे टिएरासांता के पास हुआ, जो एक सैन्य आवासीय क्षेत्र है। दुर्घटना स्थल के पास रहने वाले एक निवासी क्रिस्टोफर मूर ने मीडिया को बताया कि एक जोरदार धमाके और खिड़की से धुआं देखकर उनकी नींद टूटी। वे अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों को लेकर घर से भागकर बाहर पहुंचे। उन्होंने एक गाड़ी को आग में जलते देखा। यहां रहने वाले कई परिवार पास की ही एक पार्किंग में शरण लिए हुए हैं और घर लौटने का इंतजार कर रहे थे। इस इलाके में कई सैन्यकर्मी रहते हैं और यहां एकल परिवारों के घरों के साथ-साथ टाउनहाउस भी हैं। यह क्षेत्र छोटे नागरिक और सैन्य विमानों की आवाजाही से भी प्रभावित है। मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन मिरामार, मोंटगोमेरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट और गिलेस्पी फील्ड इसी क्षेत्र में स्थित हैं।
इससे पहले अक्टूबर 2021 में एक विमान सैन डिएगो के उपनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पायलट और एक यूपीएस डिलीवरी ड्राइवर की मौत हो गई थी और कई घर जल गए थे। वह विमान भी लैंडिंग की तैयारी कर रहा था। दिसंबर 2008 में मरीन कॉर्प्स का एक फाइटर जेट सैन डिएगो के यूनिवर्सिटी सिटी इलाके में एक घर से टकरा गया था, जिससे हुए धमाके में घर के अंदर चार लोगों की मौत हो गई थी। मरीन कॉर्प्स ने उस दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी और मानवीय त्रुटि बताया था।