ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को नजरबंद करने का आदेश दिया है। अदालत के आदेश के तहत, अति-दक्षिणपंथी नेता बोल्सोनारो पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, केवल परिवार के सदस्यों और वकीलों को ही उनसे मिलने की अनुमति दी जाएगी।
By: Sandeep malviya
Aug 05, 2025just now
साओ पाउलो । ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को नजरबंद करने का आदेश दिया है। अदालत के आदेश के तहत, अति-दक्षिणपंथी नेता बोल्सोनारो पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, केवल परिवार के सदस्यों और वकीलों को ही उनसे मिलने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, आदेश के तहत उनके रियो डी जेनेरियो स्थित घर से सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिए जाएंगे। ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को नजरबंद करने का आदेश दिया। बोल्सोनारो पर आरोप है कि उन्होंने 2022 का चुनाव हारने के बाद कथित तौर पर तख्तापलट करने की कोशिश का नेतृत्व किया था।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बोल्सोनारो ने अपने बेटे के सोशल मीडिया चैनलों पर सामग्री पोस्ट करके उन पर लगाए गए एहतियाती उपायों का उल्लंघन किया है।
बोल्सोनारो पर आपराधिक संगठन का नेतृत्व करने का आरोप
अभियोजकों का आरोप है कि पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने एक आपराधिक संगठन का नेतृत्व किया, जिसने राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जांद्रे डि मोरेस की हत्या की योजना समेत चुनाव को पलटने की साजिश रची थी।
बोल्सोनारो के साथ-साथ 33 सहयोगियों पर आरोप
पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो और उनके 33 सहयोगियों पर तख्तापलट की साजिश, हिंसक अपराध संगठन में शामिल होने, लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अभियोजक पाउलो गोनेट का कहना है कि इस साजिश में बोल्सोनारो के साथ उनके पूर्व उपराष्ट्रपति जनरल ब्रागा नेटो भी शामिल थे।
पिछले महीने इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर पहनने का दिया था आदेश
आदेश पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए उस आदेश के बाद आया है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर पहनने का आदेश दिया था। साथ ही कार्यवाही के दौरान उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कुछ पाबंदियां लगाई थीं।
नए आदेश के तहत रखी जाएगी कड़ी निगरानी
अब इस नए आदेश के बाद, अति-दक्षिणपंथी नेता बोल्सोनारो पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, केवल परिवार के सदस्यों और वकीलों को ही उनसे मिलने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, आदेश के तहत उनके रियो डी जेनेरियो स्थित घर से सभी मोबाइल फोन जब्त कर लिए जाएंगे।