×

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा... जब पीओके वापस आ जाएगा तभी हमारा लक्ष्य होगा पूरा 

उमा ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेना हर भारतीय के मन में है। जब यह हो जाएगा तभी हमारा उद्देश्य पूरा होगा। इस दौरान उमा ने 1994 में संसद द्वारा पारित उस सर्वसम्मत प्रस्ताव का भी उल्लेख किया जिसमें पीओके को भारत का अभिन्न हिस्सा घोषित किया गया था।

By: Arvind Mishra

Aug 30, 202511:14 AM

view1

view0

पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा... जब पीओके वापस आ जाएगा तभी हमारा लक्ष्य होगा पूरा 

मप्र की पूर्व सीएम एवं भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती ।

  • जो राष्ट्रीय गर्व को नहीं समझते वो राजनीति के योग्य नहीं 

  • ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब

    भोपाल/नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब

हमारा अंतिम लक्ष्य पीओके को वापस लेना है। पीओके वापस लेने के बाद ही हमारा उद्देश्य पूरा होगा। मैं उन लोगों को जवाब नहीं देना चाहती जो भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठा रहे हैं। वे भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान करना नहीं जानते, और वे राजनीति करने के भी काबिल नहीं हैं। यह बात मप्र की पूर्व सीएम एवं भाजपा की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने एक साक्षात्कार के दौरान कही। उमा ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेना हर भारतीय के मन में है। जब यह हो जाएगा तभी हमारा उद्देश्य पूरा होगा। इस दौरान उमा ने 1994 में संसद द्वारा पारित उस सर्वसम्मत प्रस्ताव का भी उल्लेख किया जिसमें पीओके को भारत का अभिन्न हिस्सा घोषित किया गया था। उमा ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर खुद ही अपने पतन की ओर बढ़ रहा है। उमा भारती ने आॅपरेशन सिंदूर की तारीफ भी की। साथ ही उन लोगों को करारा जवाब भी दिया, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े किए। उमा ने कहा कि ऐसे लोग देश की बदनामी करते हैं, राष्ट्रीय गर्व को नहीं समझते और राजनीति करने के योग्य नहीं हैं।

हम समाप्त करेंगे आतंक

पूर्व सीएम उमा ने यह भी कहा कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। हम ही इसे समाप्त करेंगे। इस समस्या का समाधान प्राकृतिक न्याय है। पाकिस्तान जब आतंकवाद के कारण खुद नष्ट होगा, तभी उसे होश आएगा।

मालेगांव ब्लास्ट केस साजिश

साक्षात्कार के दौरान उमा भारती ने 2008 के मालेगांव विस्फोट केस पर पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं को बदनाम करने और तुष्टिकरण की राजनीति करने की साजिश थी। इस साजिश में शामिल लोगों को देश की प्रतिष्ठा की कोई परवाह नहीं थी। उन्हें केवल सत्ता की परवाह थी।

बेरहमी से किया गया प्रताड़ित

उमा भारती ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा सिंह और अन्य को निशाना बनाया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित को बहुत प्रताड़ित किया गया। साध्वी प्रज्ञा सिंह को इतनी बेरहमी से प्रताड़ित किया गया कि अब वह चलने में भी असमर्थ हैं।

साध्वी प्रज्ञा की टूट गई थी रीढ़ की हड्डी

उमा ने यह भी बताया कि पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा को इस मामले में गंभीर यातनाएं सहनी पड़ीं। भारती ने अपने सुरक्षा दल में शामिल एक अधिकारी के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए कहा-मेरे सुरक्षा निरीक्षक, जिन्होंने विदेश में प्रशिक्षण लिया था, वहां महाराष्ट्र एटीएस के सदस्यों से मिले। एक अधिकारी ने उन्हें बताया कि साध्वी प्रज्ञा को बड़ी बेरहमी से प्रताड़ित किया गया, उन्हें 100 से ज्यादा थप्पड़ मारे गए, जिससे उनके गाल काले पड़ गए थे। उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। उस अधिकारी ने उन्हें बताया कि उस यातना के दौरान भी वह ओम का जाप करती रहीं।

असली दोषियों को किया जाए गिरफ्तार

कर्नल पुरोहित के बारे में बताते हुए उमा ने कहा कि मैं कर्नल पुरोहित के संपर्क में नहीं हूं, लेकिन मैंने उनकी पत्नी का टेलीविजन इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके नाखून उखाड़ दिए गए थे। उमा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा सिंह के नाम क्यों जोड़े गए और असली दोषियों को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। यह जांच का विषय है और असली दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

हाईकोर्ट की दो टूक- अगर पत्नी खुद अच्छी कमाई कर रही है तो पति से नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता 

1

0

हाईकोर्ट की दो टूक- अगर पत्नी खुद अच्छी कमाई कर रही है तो पति से नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता 

हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने पारिवारिक विवाद के केस में महीने में 73 हजार वेतन पाने वाली पत्नी को पति से प्रतिमाह गुजारा दिलाने से इंकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने पति को, विवाह के बाद पैदा हुए बच्चे को 25 हजार प्रतिमाह देने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की एकल पीठ ने यह आदेश पति द्वारा दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर दिया।

Loading...

Sep 01, 2025just now

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला... अब डोमिसाइल नियम से ही तय होगा राज्य कोटे का हक

1

0

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला... अब डोमिसाइल नियम से ही तय होगा राज्य कोटे का हक

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को तेलंगाना सरकार के डोमिसाइल नियम को बरकरार रखते हुए बड़ा फैसला सुनाया। इस फैसले के तहत, राज्य कोटे से मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में वही छात्र दाखिला पा सकेंगे, जिन्होंने तेलंगाना में कक्षा-12 तक के अंतिम चार साल पढ़ाई की है। हालांकि, इस मामले की विस्तृत जजमेंट आने बाकी है।

Loading...

Sep 01, 2025just now

सात बड़े बदलाव... कॉमर्शियल सिलेंडर 51.50 रुपए हुआ सस्ता 

1

0

सात बड़े बदलाव... कॉमर्शियल सिलेंडर 51.50 रुपए हुआ सस्ता 

एक सितंबर से देश में सात बड़े बदलाव हुए हैं। जो सीधे जनता के हित से जुड़ हैं। हालांकि लोगों को उम्मीद थी कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोमवार से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है। वहीं, सोने के बाद अब सरकार चांदी के गहनों पर भी हॉलमार्किंग लागू हो गई है।

Loading...

Sep 01, 2025just now

पीएम मोदी ने पाक को घेरा... कहा-  आतंकवाद पर नहीं चलेगा दोहरा मापदंड

1

0

पीएम मोदी ने पाक को घेरा... कहा- आतंकवाद पर नहीं चलेगा दोहरा मापदंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चीन में शंघाई सहयोग परिषद शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने एससीओ के सदस्यों के सत्र में भारत का वक्तव्य दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान दुनिया के सामने आतंकवाद का मुद्दा रखा। प्रधानमंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया।

Loading...

Sep 01, 2025just now

दिल्ली साकेत कोर्ट के जज संजीव कुमार पर गिरी निलंबन की गाज

1

0

दिल्ली साकेत कोर्ट के जज संजीव कुमार पर गिरी निलंबन की गाज

दिल्ली हाई कोर्ट ने कदाचार के आरोपों का सामना कर रहे साकेत कोर्ट के जज संजीव कुमार सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। संजीव कुमार सिंह, जो कमर्शियल कोर्ट के मामलों की सुनवाई कर रहे थे, उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। 29 अगस्त को हुई दिल्ली हाई कोर्ट की फुल कोर्ट मीटिंग में यह फैसला लिया गया।

Loading...

Sep 01, 2025just now