भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 201.69 अंक चढ़कर 81,987.43 पर पहुंच गया।
By: Arvind Mishra
Sep 16, 202510:39 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 201.69 अंक चढ़कर 81,987.43 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 52.8 अंक बढ़कर 25,122 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी, 11 में गिरावट है। महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में तेजी है। एशियन पेंट्स, टाइटन और स्टेट बैंक के शेयर्स गिरे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी, 16 में गिरावट है। आटो, मेटल, मीडिया और फार्मा शेयरों में तेजी है। एफएमसीजी, आईटी और पीएसयू बैंक में गिरावट है।
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। हालांकि, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,268.59 करोड़ के शेयर बेचे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 67.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
मेन इंडेक्स में स्थिरता के बावजूद, छोटी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 0.26 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 0.53 परसेंट की बढ़त हासिल की। इससे पता चलता है कि निवेशकों की दिलचस्पी मिडियम और स्मॉल रेंज की कंपनियों में ज्यादा है। निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में जाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फिनसर्व शामिल रहे। वहीं, इंफोसिस, टीसीएस, सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज़ और श्रीराम फाइनेंस जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिसने सेंसेक्स को नीचे खींच लिया। सेक्टरों में, निफ्टी रियल्टी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जो 1.19 परसेंट तक चढ़ा. दूसरे सेक्टरों में निफ्टी पीएसयू बैंक (0.39 परसेंट ऊपर) और निफ्टी ऑटो (0.38 परसेंट ऊपर) शामिल रहे। वहीं, निफ्टी फार्मा का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जिसमें 0.78 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई।