अगर आप तेजी से सफेद हो रहे बालों को लेकर परेशान हैं तो कुछ उपाय अपनाकर इसे कम कर सकते हैं। बाल सफेद होना हेयर केयर से जुड़ी कमियों का संकेत है। जैसे तेल न लगाना।
By: Manohar pal
Sep 16, 202532 minutes ago
अगर आप तेजी से सफेद हो रहे बालों को लेकर परेशान हैं तो कुछ उपाय अपनाकर इसे कम कर सकते हैं। बाल सफेद होना हेयर केयर से जुड़ी कमियों का संकेत है। जैसे तेल न लगाना। अगर आप हफ्ते में 1 से 2 बार अपने बालों की ऑयलिंग नहीं करते हैं तो इससे आपके बालों का नुकसान हो सकता है। तेज धूप और वातावरण के हानिकारक तत्व आपके बालों को डैमेज कर सकते हैं और फिर फाइन रेडिक्स इनके टेक्सचर और रंगत को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने बालों के लिए इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सफेद बालों के लिए कलौंजी और काले तिल का तेल
सफेद बालों के लिए आप कलौंजी और काले तिल का तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दोनों ही बीज आपके बालों की रंगत बदल सकते हैं। पहले तो ये कोलेजन के नुकसान को रोकते हैं। इसके बाद ये बालों की रंगत बढ़ाते हैं और इन्हें सफेद होने से बचाते हैं। इसके अलावा तिल और कलौंजी के बीजों में कुछ एंटीआॅक्सीडेंट्स भी होते हैं जो कि इनको बाहरी डैमेज से बचाने के साथ अंदर से पोषण देते हैं। इसके अलावा इन बीजों का हाई प्रोटीन बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है। साथ ही ये तेल स्कैल्प इंफेक्शन से बचाने और स्कैल्प में सूजन को रोकने में मददगार है।
कैसे बनाएं कलौंजी और काले तिल का तेल
कलौंजी और काले तिल का तेल बनाने के लिए सबसे पहले सरसों का तेल लें और इसे गर्म करें। इसमें काला तिल और कलौंजी रख लें। अब इस तेल को गैस पर रखें पर, आंच बंद कर दें। यानी कि गर्म तेल में ही इसे मिलने दें। इसके बाद देखें कि इस तेल का रंग काला हुआ या नहीं। अगर नहीं हुआ तो तेल को एक बार फिर गर्म करें और कुछ देर में ही आंच बंद कर दें। ध्यान रखें कि ये बीज जले नहीं।
अब इस तेल को छान लें और इसे अपने बालों की जड़ों में लगाएं। इसके बाद हल्की-हल्की मालिश करते रहें। इसे ऐसे करें कि तेल बालों में अंत तक पहुंच जाए। अब लगभग 35 मिनट की मालिश के बाद बालों को ऐसे ही छोड़ दें। लगभग एक से दो घंटे बाद बालों को वॉश कर लें। बस तो, ये काम रेगुलर करते रहें। इसकी आपके बालों की रंगत बनी रहेगी।