×

राज्यसभा में जी राम जी बिल पास... खड़गे बोले- मां कसम ये गरीबों के लिए नहीं

राज्यसभा ने द विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) 2025 यानी वीबी-जी राम जी बिल को पारित कर दिया। विधेयक के पारित होते ही विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। राज्यसभा में यह बिल ध्वनिमत से पास हुआ।

By: Arvind Mishra

Dec 19, 202512:14 PM

view5

view0

राज्यसभा में जी राम जी बिल पास... खड़गे बोले- मां कसम ये गरीबों के लिए नहीं

राज्यसभा में यह बिल ध्वनिमत से पास हुआ।

  • विधेयक के विरोध में संसद में टीएमसी का रातभर धरना
  • राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच ध्वनि मत से हुआ पास
  • आठ सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
  • राज्य सभा की कार्रवाई भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब

राज्यसभा ने द विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) 2025 यानी वीबी-जी राम जी बिल को पारित कर दिया। विधेयक के पारित होते ही विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। राज्यसभा में यह बिल ध्वनिमत से पास हुआ। बिल के तहत हर ग्रामीण परिवार को साल में 125 दिन मजदूरी आधारित रोजगार देने की गारंटी देने का दावा किया गया है। सरकार का कहना है कि यह योजना मनरेगा की कमियों को दूर करेगी। वहीं, विपक्ष ने बिल को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि मैं अपनी मां की और भारत मां की कसम खाकर कहता हूं कि ये बिल गरीबों की भलाई के लिए नहीं है। इसके साथ ही लोकसभा के बाद राज्य सभा की कार्रवाई भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 8 विपक्षी सांसदों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया, अगले सत्र की कार्यवाही में शामिल होने से रोकने की मांग की।

सरकार के खिलाफ लगाए नारे

बिल के पारित होने के दौरान राज्यसभा में विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध किया। कई सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाकर उनकी विरासत पर हमला किया है। इसके अलावा राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने की बात भी उठाई गई।

संसद परिसर में धरना

सदन के भीतर विरोध के बाद विपक्षी दलों ने संसद परिसर स्थित संविधान सदन के बाहर धरना दिया। विपक्ष ने मांग की कि इस बिल को वापस लिया जाए या फिर संसदीय समिति को भेजा जाए, ताकि इसकी गहराई से जांच हो सके। विपक्ष का कहना है कि बिना पर्याप्त चर्चा और सहमति के इस तरह का बड़ा बदलाव ग्रामीण गरीबों के हित में नहीं है।

शिवराज बोले-मनरेगा में कई खामियां थीं

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मनरेगा में कई खामियां थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान इस योजना में भ्रष्टाचार हुआ और तय कामों के लिए सामग्री खरीद पर पर्याप्त धन खर्च नहीं किया गया। मंत्री ने कहा कि नया बिल रोजगार को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएगा।

खड़गे ने कहा- बिल लेना पड़ेगा वापिस

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- जो मंत्री गरीबों के प्रति संवेदना दिखाने की बात करते हैं, वही आज मनरेगा को खत्म करने पर उतारू हैं। सरकार किसी मजबूरी में यह कानून ला रही है, लेकिन सच्चाई देश को नहीं बता रही। जिस तरह तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े थे, उसी तरह यह कानून भी वापस लेना पड़ेगा। क्या सरकार चाहती है कि लोग सड़कों पर उतरें, आंदोलन करें, गोलियां खाएं और जान दें। गरीब इस कानून का समर्थन कभी नहीं करेंगे और कांग्रेस इसकी लड़ाई जारी रखेगी।

कांग्रेस सत्ता में फिर नाम जोड़ा जाएगा

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस सत्ता में लौटेगी, महात्मा गांधी का नाम फिर से जोड़ा जाएगा और मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाएगा। उन्होंने इसे कांग्रेस का वादा बताया। प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार की गोडसे जैसी सोच को खत्म किया जाएगा।

COMMENTS (0)

RELATED POST

सड़क हादसे में मदद पर 25,000 नकद इनाम और मिलेगा राहवीर सम्मान 

सड़क हादसे में मदद पर 25,000 नकद इनाम और मिलेगा राहवीर सम्मान 

देश में सड़क हादसे लंबे समय से एक गंभीर सामाजिक समस्या बने हुए हैं। हर साल लाखों लोग हादसों का शिकार होते हैं। हजारों परिवार अपनों को खो देते हैं। इसी गंभीर मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक अहम बयान दिया, जिसमें उन्होंने दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए राहवीर योजना और सम्मान की जानकारी दी।

Loading...

Dec 19, 20252:56 PM

किंगफिशर के पूर्व कर्मचारियों को ईडी ने लौटाए 312 करोड़ 

किंगफिशर के पूर्व कर्मचारियों को ईडी ने लौटाए 312 करोड़ 

दरअसल, सीबीआई ने विजय माल्या के खिलाफ लोन फ्रॉड का केस दर्ज किया था, जिसके बाद वह लंदन भाग गया। ईडी ने उसके और किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस शुरू किया। माल्या को जनवरी 2019 में भगोड़ा घोषित किया गया था।

Loading...

Dec 19, 20252:01 PM

लेखा-जोखा...लोकसभा में 111 और राज्यसभा में 121  फीसदी हुआ काम

लेखा-जोखा...लोकसभा में 111 और राज्यसभा में 121 फीसदी हुआ काम

संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी शुक्रवार को समाप्त हो गया है। राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में इस सत्र में हंगामे के बीच भी बेहतर चर्चा रही। इस सत्र का सबसे गंभीर मुद्दा जी राम जी विधेयक बना, जो कि राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों से पास हो गया।

Loading...

Dec 19, 20251:37 PM

चाय पर चर्चा की सामने आई सियासी तस्वीर

चाय पर चर्चा की सामने आई सियासी तस्वीर

संसद का शीतकालीन सत्र बुधवार को संपन्न हो गया, और सत्र के समापन के बाद संसद परिसर में एक अलग ही सियासी तस्वीर देखने को मिली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम दलों के सांसद एक साथ नजर आए।

Loading...

Dec 19, 202512:45 PM