×

मध्यप्रदेश...रीवा संजय गांधी अस्पताल में लगी आग, जिंदा जला बच्चा

मध्य प्रदेश के रीवा शहर में स्थित संजय गांधी अस्पताल के आपरेशन थिएटर में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में एक नवजात की मौत हो गई। आग लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों के परिजन बाहर की ओर भागने लगे।

By: Arvind Mishra

Dec 15, 202510:56 AM

view3

view0

मध्यप्रदेश...रीवा संजय गांधी अस्पताल में लगी आग, जिंदा जला बच्चा

संजय गांधी अस्पताल के आपरेशन थिएटर में अचानक आग लगने की घटना सामने आई।

लापरवाही

  • 11 घंटे बाद अधीक्षक बोले- मृत पैदा हुआ था बच्चा
  • डिप्टी सीएम को बच्चे के जलने की नहीं दी जानकारी
  • प्रबंधन ने बच्चे के जलने की बात दिनभर छिपाए रखी  
  • आग लगने से आपरेशन थिएटर में मच गया हड़कंप
  • बच्चे का शव आग से झुलसने की पुष्टि अस्पताल ने की

रीवा। स्टार समाचार वेब

मध्य प्रदेश के रीवा शहर में स्थित संजय गांधी अस्पताल के आॅपरेशन थिएटर में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। इस हादसे में एक नवजात की मौत हो गई। आग लगते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों के परिजन बाहर की ओर भागने लगे। कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी और एहतियातन संबंधित वार्ड खाली करवाए गए। दरअसल, रीवा के संजय गांधी अस्पताल के गायनी वार्ड में रविवार दोपहर 1 बजे आग लग गई। आग आॅपरेशन थिएटर में लगी थी। इस घटना में एक नवजात बच्चा जल गया। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने इस संवेदनशील घटना को दिनभर छिपाए रखा। परिजनों को उसका शव तक नहीं सौंपा। रात 12 बजे अस्पताल प्रशासन ने नवजात के शव के जलने की पुष्टि की।

अस्पताल अधीक्षक ने डाला पर्दा

वहीं अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा ने बताया कि नवजात बच्चा आॅपरेशन के दौरान मृत पैदा हुआ था। उसी समय ओपीडी क्षेत्र में आग लग गई, जिससे पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों को सुरक्षित निकालने की प्राथमिकता में आॅपरेशन थिएटर में रखा नवजात का शव वहीं छूट गया, जो आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

आधी रात सच्चाई उजागर

गोविंदगढ़ के गहरा गांव की निवासी कंचन साकेत का आपरेशन किया गया था। परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने अपनी लापरवाही छिपाने की कोशिश की और बच्चे के शव को चादर में छिपाकर ले जाया गया। जब मामला सामने आया और उच्च स्तर तक पहुंचा, तब देर रात सच्चाई उजागर हुई।

डिप्टी सीएम बोले- बच्चे की जानकारी नहीं दी  

इधर, डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें केवल आग लगने की सूचना दी थी। नवजात के शव के जलने की जानकारी नहीं दी गई। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खास बात यह है कि संजय गांधी अस्पताल के पास फायर एनओसी नहीं होने की जानकारी डिप्टी सीएम तक को थी। इसके बावजूद समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही ने अस्पताल प्रबंधन की भूमिका को और संदिग्ध बना दिया है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

अस्पतालों की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और गांधी स्मारक अस्पताल इन तीनों के पास फिलहाल फायर एनओसी नहीं है। ये तीनों ही अस्पताल नगर निगम के फायर सेफ्टी मानकों को पूरा नहीं करते हैं। 

COMMENTS (0)

RELATED POST

ऑपरेशन के दौरान आग, मां तो बची लेकिन ओटी में जल गया नवजात: गांधी स्मृति चिकित्सालय की भयावह लापरवाही ने मानवता को किया शर्मसार

ऑपरेशन के दौरान आग, मां तो बची लेकिन ओटी में जल गया नवजात: गांधी स्मृति चिकित्सालय की भयावह लापरवाही ने मानवता को किया शर्मसार

रीवा के गांधी स्मृति चिकित्सालय में गायनी ओटी में ऑपरेशन के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। अधूरे ऑपरेशन में महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन नवजात को ओटी में ही छोड़ दिया गया, जिससे वह आग में जल गया। एक्सपायरी फायर उपकरण और शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल की गंभीर लापरवाही उजागर की है।

Loading...

Dec 15, 20253:55 PM

रीवा में विस्फोटक तस्करी का भंडाफोड़: डभौरा पुलिस ने महिला-पुरुष को 400 डेटोनेटर के साथ किया गिरफ्तार

रीवा में विस्फोटक तस्करी का भंडाफोड़: डभौरा पुलिस ने महिला-पुरुष को 400 डेटोनेटर के साथ किया गिरफ्तार

रीवा जिले के डभौरा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 400 डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है, जो ट्रेन से लाई गई थी।

Loading...

Dec 15, 20253:51 PM

वर्दी और पद के दुरुपयोग का मामला: हाईकोर्ट ने सगरा थाना प्रभारी से जुड़े प्रकरण में विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब

वर्दी और पद के दुरुपयोग का मामला: हाईकोर्ट ने सगरा थाना प्रभारी से जुड़े प्रकरण में विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब

रीवा जिले के सगरा थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोपों के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए थाना परिसर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब की है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Loading...

Dec 15, 20253:47 PM

सीधी में मानवता को झकझोर देने वाली घटना: रामपुर नैकिन में 4 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, पुलिस की चुप्पी ने बढ़ाए सवाल

सीधी में मानवता को झकझोर देने वाली घटना: रामपुर नैकिन में 4 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, पुलिस की चुप्पी ने बढ़ाए सवाल

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की प्रारंभिक चुप्पी और बाद में एसडीओपी द्वारा पुष्टि ने कानून-व्यवस्था और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading...

Dec 15, 20253:44 PM

निर्माणाधीन ओवरब्रिज में गंभीर तकनीकी अनियमितताओं का खुलासा, गलत एलाइनमेंट से जान-माल पर खतरा, जांच और निर्माण रोकने की मांग तेज

निर्माणाधीन ओवरब्रिज में गंभीर तकनीकी अनियमितताओं का खुलासा, गलत एलाइनमेंट से जान-माल पर खतरा, जांच और निर्माण रोकने की मांग तेज

अमदरा के ग्राम खेरवाकला मोड़ पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज में गंभीर तकनीकी खामियां सामने आई हैं। एसडीओ और पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट ने अनियमितताओं की पुष्टि की है। विधायक, अधिवक्ता और स्थानीय लोगों ने जांच, निर्माण रोकने और पुनः सही डिजाइन से कार्य कराने की मांग उठाई है।

Loading...

Dec 15, 20253:38 PM