भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सेशन 5 दिसंबर, शुक्रवार के कारोबारी दिन की शुरुआत नकारात्मक रही। प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही ये हरे निशान पर कारोबार करने लगे।
By: Arvind Mishra
Dec 05, 202512:02 PM
मुबई। स्टार समाचार वेब
भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सेशन 5 दिसंबर, शुक्रवार के कारोबारी दिन की शुरुआत नकारात्मक रही। प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही ये हरे निशान पर कारोबार करने लगे। दरअसल, शेयर मार्केट मामूली गिरावट से उबर चुका है। 10.52 बजे बीएसई सेंसेक्स 314.98 अंक यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 85,580.30 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 90.30 अंक यानी 0.35 प्रतिशत तेजी के साथ 26,124.05 अंक पर आ गया।
रेपो रेट में कटौती से हरियाली
आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इससे शेयर बाजार में तेजी आई है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 136.57 अंक यानी 0.16 फीसदी तेजी के साथ 85,401.89 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स 51.70 अंक यानी 0.2 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,085.45 अंक पर था।
गिरावट से खुला बाजार
शेयर मार्केट मामूली गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 71.06 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 85,194.26 अंक पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स 4.75 अंक यानी 0.02 फीसदी गिरावट के साथ 26,029 अंक पर खुला।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
कोरिया का कोस्पी 0.62 फीसदी ऊपर 4,053 पर है। जबकि, जापान का निक्केई 1.10 प्रतिशत नीचे 50,465 पर और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग 0.50 फीसदी नीचे 25,805 पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं अमेरिकी बाजार में डाउ जोन्स 0.067 फीसदी नीचे 47,851 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 0.22 प्रतिशत ऊपर 23,505 पर और एसएंडपी 500 0.11 प्रतिशत ऊपर 6,857 पर बंद हुए।
यह भी पढ़ें...