हफ्ते को दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स करीब 220 अंक चढ़कर 83,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 25,560 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट है।
By: Arvind Mishra
Jul 01, 202510 hours ago
हफ्ते को दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स करीब 220 अंक चढ़कर 83,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है, ये 25,560 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट है। एशियन पेंट्स और बीईएल करीब 2 फीसदी ऊपर हैं। एक्सिस बैंक और ट्रेंट 1 प्रतिशत तक गिरे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी है। वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.00 प्रतिशत ऊपर 40,082 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.60 प्रतिशत चढ़कर 3,121 पर बंद हुआ। दरअसल, भारत और अमेरिका के संभावित ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक रुझान के बीच घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (1 जुलाई) को तेजी देखने को मिली है। सुबह बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 186.04 अंक उछल कर 83,792.50 पर कोरबार कर रहा था, लेकिन उसके बाद ये 220 अंक तक उछल गया। वहीं एनएसई का निफ्टी-50 भी 56.35 अंक चढ़कर 25,573.40 के स्तर पर जाकर खुला।
एशियन पेंट्स में 2 प्रतिशत की तेजी आयी है। आज टॉप गेनर्स स्टॉक में अडानी एंटरप्राइजेज, एचसीएल टेक्नोलॉजिज, भारत इलेक्ट्रोनिक्स, अपोलो हॉस्पिटल, एशियन पेंट्स, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और डॉक्टर रेड्डी लैब्स रहे हैं, जिनके भाव में चार प्रतिशत का इजाफा देखा गया।
इधर, अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली, जहां एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.52 प्रतिशत उछलकर 6204.95 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक 0.47 प्रतिशत उछलकर 20.369.73 तो वहीं डाउ जोन्स भी 275.50 अंक की बढ़त के साथ 44,094.77 के स्तर पर बंद हुआ।