×

दूध दो रुपए हुआ सस्ता... घी-पनीर और आइसक्रीम के भी घटे दाम

सरकार के जीएसटी सुधारों के ऐलान के बाद बड़ा असर देखने को मिला है। मदर डेयरी ने मंगलवार को ग्राहकों को राहत देते हुए दूध के दाम में कटौती कर दी है। 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने अपने पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है।

By: Arvind Mishra

Sep 16, 20253:15 PM

view19

view0

दूध दो रुपए हुआ सस्ता... घी-पनीर और आइसक्रीम के भी घटे दाम

मदर डेयरी ने मंगलवार को ग्राहकों को राहत देते हुए दूध के दाम में कटौती कर दी है।


जीएसटी में बदलाव का मिला तोहफा, राहत, मदर डेयरी ने घटाए दूध के दाम

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब

सरकार के जीएसटी सुधारों के ऐलान के बाद बड़ा असर देखने को मिला है। मदर डेयरी ने मंगलवार को ग्राहकों को राहत देते हुए दूध के दाम में कटौती कर दी है। 22 सितंबर से नए जीएसटी रेट्स लागू होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही कंपनी ने अपने पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है। मदर डेयरी ने अपने 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध के दाम को 77 से घटाकर 75 रुपए कर दिया है। इसके अलावा घी-पनीर समेत अन्य सामानों के भी दाम घटाए हैं। मदर डेयरी ने नए मानदंडों के साथ सभी उत्पादों पर 100 फीसदी टैक्स लाभ ग्राहकों को देने के लिए ये बड़ा कदम उठाया है। कंपनी द्वारा दूध की कीमतों में की गई कटौती के बाद नए दाम की बात करें, तो मदर डेयरी के 1 लीटर यूएचटी मिल्क (टोंड-ट्रेटा पैक) का प्राइस जहां 77 से कम होकर 75 रुपए कर दिया गया है, तो वहीं 450 एमएल का पैक अब 33 की जगह 32 रुपए का मिलेगा। कंपनी के तमाम फ्लेवर के मिल्कशेक के 180 एमएल पैक की कीमत 30 से कम होकर 28 रुपए रह गई है। पनीर के दाम की बात करें, तो 200 ग्राम पनीर का पैकेट अब 95 रुपए की जगह 92 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा 400 ग्राम पनीर का पैकेट 180 की जगह अब 174 रुपए का मिलेगा। मलाई पनीर के दाम भी कम किए गए हैं और 200 ग्राम पैक 100 से घटकर 97 रुपए का रह गया है।

घी-मक्खन भी हो गया सस्ता

मदर डेयरी द्वारा कीमतों में की गई कटौती के बाद अब इस कंपनी का मक्खन और घी भी ग्राहकों को सस्ता मिलेगा। 500 ग्राम का मक्खन 305 की जगह 285 रुपए का, जबकि 100 ग्राम मक्खन की टिक्की 62 की जगह 58 रुपए की मिलेगी।  वहीं घी के दामों में कटौती देखें, तो 1 लीटर कार्टन पैक की कीमत 675 से घटकर 645 रुपए कर दी गई है, तो वहीं 500 एमएल का पैक 345 से कम होकर 330 रुपए रह गई है। 1 लीटर घी के टिन पैक की कीमत में प्रति लीटर 30 रुपए की कटौती की गई है और ये 750 से घटकर 720 रुपए हो गई है।

आइसक्रीम में पांच रुपए किए कम

मदर डेयरी ने आइसक्रीम की कीमतें भी घटा दी हैं। ताजा रेट कट के बाद कंपनी की 45 ग्राम आइसकैंडी, 50 एमएल वनीला कप, 30 एमएल चोकोबार की कीमत 10 रुपए से घटकर 9 रुपए रह गई। वहीं 100 एमएल के चोको वनीला और बटरस्कॉच कोन का दाम क्रमश: 30 रुपए से 25 रुपए और 35 रुपए से 30 रुपए रह गया है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

एक पिता की गुहार पर सीजेआई ने कहा- महिला को बांग्लादेश से लाया जाए भारत 

एक पिता की गुहार पर सीजेआई ने कहा- महिला को बांग्लादेश से लाया जाए भारत 

सुप्रीम कोर्ट में आज एक महिला की याचिका पर सुनवाई हुई जिसे बिना सही सत्यापन के भारत से बांग्लादेश जबरन भेज दिया गया था। महिला इस वक्त प्रेग्नेंट है। बांग्लादेश में सीमा से 40 किमी दूर जेल में बंद है। ये याचिका उनके पिता ने दाखिल की है।

Loading...

Dec 01, 20252:06 PM

महाराष्ट्र में हलचल... संजय राउत बोले- एकनाथ का साथ छोड़ेंगे 35 विधायक 

महाराष्ट्र में हलचल... संजय राउत बोले- एकनाथ का साथ छोड़ेंगे 35 विधायक 

महाराष्ट्र में नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव के बीच महायुति के दलों में तकरार बढ़ती जा रही है। हाल ही में भाजपा  के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कहा था कि उन्हें दो दिसंबर तक महायुती को बचाए रखना है। इससे संकेत मिलता है कि गठबंधन में सब ठीक नहीं है।

Loading...

Dec 01, 20251:48 PM

जस्टिस नागरत्ना बोलीं- कोर्ट के फैसले स्याही से लिखे जाते हैं, रेत से नहीं

जस्टिस नागरत्ना बोलीं- कोर्ट के फैसले स्याही से लिखे जाते हैं, रेत से नहीं

कोर्ट में जज के बदलते ही केस के फैसले भी बदल जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना ने इस पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि बेंच के जज बदलने के बाद फैसलों में बदलाव करना सही नहीं है। न्यायिक स्वतंत्रता की विकसित समझ हमें इस बात की गारंटी देती है कि न्यायाधीश द्वारा दिया गया निर्णय बदलते समय के साथ भी बरकरार रहेगा।

Loading...

Dec 01, 202512:59 PM

 हार की हताशा सदन में ना निकालें... प्रधानमंत्री मोदी ने कहा

 हार की हताशा सदन में ना निकालें... प्रधानमंत्री मोदी ने कहा

आज यानी सोमवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा।  इस दौरान दोनों सदनों में 15-15 बैठकें होंगी। सरकार इस छोटे सत्र में प्राइवेट सेक्टर के लिए परमाणु ऊर्जा सेक्टर खोलने से जुड़े बिल समेत कुल 14 बिल पेश करेगी।

Loading...

Dec 01, 202511:09 AM

दिल्ली लहूलुहान... जम्मू-कश्मीर में 10 ठिकानों एनआईए का छापा

दिल्ली लहूलुहान... जम्मू-कश्मीर में 10 ठिकानों एनआईए का छापा

एनआईए ने सोमवार को कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में दस स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई एक व्हाइट-कॉलर आतंक मॉड्यूल से जुड़े मामले में की गई, जिसके तार दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट से जुड़े हुए हैं।

Loading...

Dec 01, 202510:24 AM