बंदर के मृत्युभोज में पांच हजार लोग शामिल हुए। खबर मध्य प्रदेश के राजगढ़ के खिलचीपुर के दरावरी गांव में 7 नवंबर को बंदर गांव के बाहर से निकल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था और दम तोड़ दिया था।
By: Ajay Tiwari
Nov 19, 20254:50 PM
हाइलाइट्स
राजगढ़. स्टार समाचार वेब
बंदर के मृत्युभोज में पांच हजार लोग शामिल हुए। खबर मध्य प्रदेश के राजगढ़ के खिलचीपुर के दरावरी गांव में 7 नवंबर को बंदर गांव के बाहर से निकल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया था और दम तोड़ दिया था।
8 नवंबर को गांव वालों ने बंदर की अंतिम यात्रा बैंड बाजारों साथ निकाली। अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया। हुनमानजी के भजनों के बीच बंदर का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। 13 वें दिन मृत्यु भोज दिया गया, जिसमें 35 किलोमीटर दूर गांव से लोग शामिल हुए। बताया जा रहा है कि 5 हजार लोगों ने भोज ग्रहण किया।
अस्थि उज्जैन में विसर्जित कीं
ग्यारवें दिन सोमवार को गांव के पटेल बिरम सिंह सौंधिया खुद पांच पंचों के साथ अस्थियां लेकर उज्जैन गए और विधि विधान से बंदर की अस्थियों को शिप्रा में विसर्जित किया गया. पटेल ने बंदर के लिए अपनी दाढ़ी भी बनवाकर परिवार के सदस्य की तरह ग्यारहवीं का कार्यक्रम किया। गांव वालों का कहना है बंदर हनुमानजी का स्वरूप है, यह पूरा मामला आस्था से जुड़ा है।