23 जुलाई 2025 के खबरों के सफरनामे में... सेना से जुड़ी खबरें, संसद में हंगामा, एमपी में एएसआई ने किया सुसाइट... मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
By: Star News
Jul 23, 20255 hours ago
नमस्कार,
स्टार सुबह... 23 जुलाई 2025 के खबरों के सफरनामे में... सेना से जुड़ी खबरें, संसद में हंगामा, एमपी में एएसआई ने किया सुसाइट... मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में रिहाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना रूस निर्मित मिग-21 लड़ाकू विमानों को सिंतबर में सेवानिवृत्त कर देगी। चंडीगढ़ एयरबेस पर एक खास समारोह में विदाई दी जाएगी। जो गर्व और उदासी का मिश्रण होगा। मिग-21 को 1963 में वायु सेना में शामिल किया गया था। इस विमान ने 1965, 1971, 1999 और 2019 की सभी बड़ी सैन्य कार्रवाइयों में भाग लिया है। दरअसल, आगामी 19 सितंबर 2025 को भारतीय वायुसेना अपने सबसे पुराने और ऐतिहासिक लड़ाकू विमान मिग-21 को अलविदा कहने जा रही है।विस्तार से पढ़िए..
नई दिल्ली. भारतीय सेना के अपाचे एएच-64ए हमलावर हेलीकॉप्टरों की पहली खेप आखिरकार भारत पहुंच ही गई। ये तीन हेलीकॉप्टर अमेरिकी परिवहन विमान के जरिए हिंडन एयरबेस पर उतरे हैं। लगभग 5000 करोड़ के सौदे के तहत भारत को छह अपाचे हेलीकॉप्टर मिलने थे, लेकिन आपूर्ति में देरी की वजह से 15 महीने का इंतजार करना पड़ा। अब ये हेलीकॉप्टर जोधपुर में तैनात होंगे, जहां आपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी सीमा (पाकिस्तान बॉर्डर) पर ताकत बढ़ाने की जरूरत है। विस्तार से पढ़िए..
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई ट्रेन धमाकों के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें 12 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए 24 जुलाई की तारीख तय की है। विस्तार से पढ़िए..
जयपुर। श्रीडूंगरगढ़ के पास नेशनल हाईवे-11 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्विफ्ट डिजायर कारें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली: बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने SIR प्रक्रिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विपक्ष पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को चुनाव में मतदान का अधिकार दिलाने की कोशिश का आरोप लगाया। इस मुद्दे पर हुए हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा। विस्तार से पढ़िए
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मध्य प्रदेश मंत्रि-परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें प्रदेश में "सांख्यिकी से समृद्धि" के लक्ष्य के साथ "डाटा सुदृढ़ीकरण योजना" को स्वीकृति देना और गांधीसागर व राणाप्रताप सागर जल विद्युत गृहों के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण का अनुमोदन शामिल है। विस्तार से पढ़िए...
दतिया . दतिया जिले में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) प्रमोद पावन ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना दतिया के गोदन थाने में हुई, जहां प्रमोद पावन तैनात थे। इस खबर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। विस्तार से पढ़िए..
भोपाल. आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के जबलपुर सहित भोपाल स्थित घर में सुबह-सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इससे हड़कंप मच गया। आय से अधिक संपत्ति की शिकायय पर ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है। संभागीय उपायुक्त पर आरोप है कि उन्होंने कई अचल संपत्तियां क्रय की हैं, जिसका रिकॉर्ड टीम द्वारा खंगाला गया। विस्तार से पढ़िए...
किसी ने क्या खूब कहा है.. कुर्सी के साथ ज्ञान बढ़ता और घटता है.. आसपास की भीड़ बढ़ती है और सन्नाटे में बदल जाती है। पॉवर के दिनों में आप सहज है तो कुर्सी आपका ओरा तय नहीं कर पाती।