×

 इन विटामिन की कमी से नसें होने लगती हैं कमजोर, जानकर न करें नजरअंदाज 

अक्सर लोगों को पैरों में हल्के दर्द की समस्या होती है, ये नसों की कमज़ोरी के कारण हो सकती है, जिसे अक्सर लोग नज़रअंदाज कर देते हैं। यह एक गंभीर समस्या है जो धीरे-धीरे पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है।

By: Manohar pal

Sep 01, 20256:22 PM

view18

view0

 इन विटामिन की कमी से नसें होने लगती हैं कमजोर, जानकर न करें नजरअंदाज 

अक्सर लोगों को पैरों में हल्के दर्द की समस्या होती है, ये नसों की कमज़ोरी के कारण हो सकती है, जिसे अक्सर लोग नज़रअंदाज कर देते हैं। यह एक गंभीर समस्या है जो धीरे-धीरे पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है। ये धीरे-धीरे जांघों, रीढ़ की हड्डी, पीठ और यहाँ तक कि गर्दन तक फैल सकती है। इस स्थिति का एक बड़ा कारण शरीर में कुछ ज़रूरी विटामिन की कमी है। आइए, जानते हैं कि नसों की कमज़ोरी का मुख्य कारण क्या है और किन विटामिनों की मदद से हम नसों को मजबूत बना सकते हैं।

 
नसों को मजबूत बनाने वाले ज़रूरी विटामिन
तंत्रिका तंत्र के लिए न्यूरोट्रोपिक बी विटामिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये विटामिन कोएंजाइम के रूप में काम करते हैं और नसों को अंदर से स्वस्थ और मजबूत रखते हैं। इनमें मुख्य रूप से तीन विटामिन शामिल हैं।

विटामिन बी1 (थियामिन) 
विटामिन बी1 शरीर में कार्बोहाइड्रेट को ऊर्जा में बदलने का काम करता है, जो सीधे तौर पर नर्व सेल्स को ऊर्जा प्रदान करता है। यह मस्तिष्क के कामकाज को बेहतर बनाता है और शरीर की सभी नसों के बीच सही कनेक्टिविटी बनाए रखता है। इसकी कमी से बचें, क्योंकि यह नसों को कमजोर कर सकती है।

विटामिन बी6 (पाइरिडोक्सिन) 
यह विटामिन पूरे नर्वस सिस्टम को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह ब्रेन सेल्स को हेल्दी रखता है और शरीर के अंगों के साथ उनके संचार को बेहतर बनाता है। विटामिन बी6 की कमी से झटके या अन्य तंत्रिका संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

विटामिन बी12 (कोबालामिन)
 विटामिन बी12 की कमी नसों में अकड़न और उनके कामकाज को धीमा कर सकती है। यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को भी बढ़ाता है, जिससे नसों को नुकसान पहुँच सकता है। इसलिए, विटामिन बी12 का पर्याप्त सेवन नसों को लचीला और कार्यशील बनाए रखने के लिए बेहद ज़रूरी है।

नसों को मजबूत बनाने के लिए क्या खाएं?


प्रोटीन स्रोत

अंडे और मछली का सेवन करें।


नट्स और ड्राई फ्रूट्स 
बादाम, अखरोट और अन्य मेवे रोज़ाना खाएं।

हरी सब्जियां 
अपनी डाइट में ज़्यादा से ज़्यादा हरी सब्जियों को शामिल करें।
अगर आपको नसों की कमज़ोरी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर इलाज से आप इस समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

चेहरे पर कॉफी का गलत इस्तेमाल कहीं फायदे की बजाय पहुंचा न दे नुकसान  

1

0

चेहरे पर कॉफी का गलत इस्तेमाल कहीं फायदे की बजाय पहुंचा न दे नुकसान  

चेहरे पर कॉफी लगाना आजकल एक ब्यूटी ट्रेंड बन चुका है। सोशल मीडिया पर कई लोग इसे स्क्रब या फेस पैक के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं

Loading...

Oct 27, 20255:55 PM

घरेलू हेयर जेल के इस्तेमाल से बालों को बना सकते हैं मुलायम और चमकदार 

1

0

घरेलू हेयर जेल के इस्तेमाल से बालों को बना सकते हैं मुलायम और चमकदार 

अगर आपके बाल भी घुंघराले हैं या फिर हमेशा उलझे-उलझे रहते हैं तो अलसी के बीज आपके बेहद काम के हैं। दरअसल, अलसी के बीज न सिर्फ हेल्दी भोजन के लिए ही नहीं, बल्कि बालों की देखभाल में भी बेहद फायदेमंद होते हैं।

Loading...

Oct 27, 20255:47 PM

आलस और थकान ने बजा दी है बैंड? कहीं ये क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम का संकेत तो नहीं 

1

0

आलस और थकान ने बजा दी है बैंड? कहीं ये क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम का संकेत तो नहीं 

अक्सर ऐसा होता है कि कुछ लोगों के शरीर में बेवजह हमेशा आलस और थकान बनी रहती है। ऐसा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, आमतौर पर इसके पीछे शरीर की कुछ आंतरिक बीमारी हो सकती है।

Loading...

Oct 27, 20255:41 PM

ये दवाएं करेंगी ब्रेन हेल्थ को बेहतर करने में मददगार साबित, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

1

0

ये दवाएं करेंगी ब्रेन हेल्थ को बेहतर करने में मददगार साबित, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

हाल ही में अमेरिका में हुई एक रिसर्च में दावा किया गया है कि डायबिटीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दो दवाएं  इंसुलिन नेजल स्प्रे और एम्पाग्लिफ्लोजिन दिमाग की सेहत यानी ब्रेन हेल्थ को बेहतर करने में मददगार साबित हो सकती हैं।

Loading...

Oct 26, 20255:50 PM