प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। ब्रिक्स देशों की 17वीं समिट का आयोजन ब्राजील के प्रसिद्ध रियो जी जेनेरो शहर में हो रहा है। मोदी 12वीं बार इस समिट का हिस्सा बनेंगे।
By: Arvind Mishra
Jul 06, 202510:37 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। ब्रिक्स देशों की 17वीं समिट का आयोजन ब्राजील के प्रसिद्ध रियो जी जेनेरो शहर में हो रहा है। मोदी 12वीं बार इस समिट का हिस्सा बनेंगे। पीएम मोदी ब्रिक्स के कई सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। इस बार समिट का एजेंडा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही इस्तेमाल, क्लाइमेट एक्शन, ग्लोबल हैल्थ जैसे मुद्दे होंगे। भारत समिट में सीमा पार आतंकवाद पर अपनी चिंताओं को दोहरा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी का ब्राजील दौरा 3 दिन का है। वे दो दिन के लिए राजकीय दौरे पर राजधानी ब्रासीलिया भी जाएंगे। यहां वे राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। इससे पहले प्रवासी भारतीयों ने पारंपरिक नृत्य और लोकगीत के साथ ब्राजील में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। खास बात यह है कि इस डांस परफॉर्मेंस की थीम ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित थी, जिसमें ये देश नहीं मिटने दूंगा... गाने पर लोग थिरकते नजर आए। पीएम मोदी की ब्राजील की यात्रा को लेकर प्रवासी भारतीयों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की निदेशक ज्योति किरण ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में रविवार से ब्रिक्स समूह का शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है। इस बार एक महत्वपूर्ण बदलाव ने सबका ध्यान खींचा है-चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। अपने एक दशक से अधिक लंबे शासन में यह पहली बार है जब शी ब्रिक्स की सालाना बैठक से दूर हैं। शी की गैरमौजूदगी ऐसे वक्त में हो रही है जब ब्रिक्स, जो अब 2024 के बाद 10 सदस्यीय समूह बन चुका है और अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापारिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहा है।
इस बार की बैठक में भारत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का केंद्र बिंदु रहने वाला है। चीन और रूस के शीर्ष नेताओं की गैरमौजूदगी से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रमुख मंच मिलने की संभावना है। मोदी ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनेसियो लूला डा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। ब्राजील ने पीएम मोदी के सम्मान में स्टेट विजिट का भी आयोजन रखा है, जो कि 8-9 जुलाई को ब्रासिलिया में होगा।
ब्रिक्स की बैठक में पीएम मोदी कई बड़े मुद्दे उठा सकते हैं। मसलन शांति, सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और फाइनेंस से जुड़े मामले पीएम मोदी की लिस्ट में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं, जिनपर ब्रिक्स में चर्चा हो सकती है।
ब्राजील का दौरा खत्म करने के बाद पीएम मोदी 9 जुलाई को अफ्रीकी देश नामीबिया का रुख करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिन में 5 देशों के दौरे पर हैं। इससे पहले पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और अर्जेंटीना का दौरा कर चुके हैं।