चंडीगढ़ में सुरक्षा एजेंसियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब आज यानी गुरुवार को पंजाब-हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह घटना बुधवार को शहर के 30 प्रमुख स्कूलों को मिले धमकी भरे ई-मेल के ठीक एक दिन बाद हुई है।
By: Arvind Mishra
Jan 29, 202610:43 AM

चंडीगढ़। स्टार समाचार वेब
चंडीगढ़ में सुरक्षा एजेंसियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब आज यानी गुरुवार को पंजाब-हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह घटना बुधवार को शहर के 30 प्रमुख स्कूलों को मिले धमकी भरे ई-मेल के ठीक एक दिन बाद हुई है। धमकी के बारे में जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर को खाली कराकर गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। धमकी मिलने के बाद पंजाब-हरियाणा सचिवालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के आला अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। यह धमकी ऐसे वक्त में आई है, जब एक दिन पहले ही स्कूलों को मिली धमकियों ने शहर में दहशत पैदा कर दी थी।
अभी तक धमकियां निकलीं अफवाह
बुधवार को जिन 30 स्कूलों को ई-मेल मिले थे, उनमें दोपहर 1:11 बजे धमाका करने की बात कही गई थी। हालांकि, गहन जांच के बाद सभी स्कूलों में मिली धमकियां अफवाह साबित हुईं। पुलिस का साइबर सेल अब यह जांच कर रहा है कि क्या सचिवालय को मिली धमकी का लिंक भी उन्हीं ई-मेल से जुड़ा है।