इंडिगो एयरलाइन में जारी परिचालन संकट और यात्रियों की परेशानी बदस्तूर जारी है। शनिवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे तक ही 19 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। देश के अन्य हवाई अड्डों पर भी ऐसा ही हाल है। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर भी शनिवार को छह घरेलू उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।
By: Arvind Mishra
Dec 06, 20259:45 AM

नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
इंडिगो एयरलाइन में जारी परिचालन संकट और यात्रियों की परेशानी बदस्तूर जारी है। शनिवार को भी सैकड़ों उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। देश भर के हवाई अड्डों पर ऐसा ही हाल है। शुक्रवार को इंडिगो का परिचालन लगभग ठप रहा और दिनभर में इंडिगो की 1000 उड़ानें रद्द हुईं। वहीं 4 दिसंबर को 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं। इस तरह बीते पांच दिनों में इंडिगो की 2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं और देश का हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। दरअसल, देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में आई भारी अव्यवस्था ने पूरे देश की हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी की वजह से हजारों यात्री घंटों फंसे रहे। देर रात दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने एडवाइजरी जारी की है। वहीं फ्लाइट कैंसिलेशन के चलते भारी संख्या में लोग ट्रेन यात्रा की ओर भागे। रेलवे ने रातोंरात बड़ा कदम उठाते हुए 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

देशभर में लाखों यात्री मुसीबत में
इंडिगो एयरलाइन में आई अचानक स्टाफ-शॉर्टेज और तकनीकी मैनेजमेंट से जुड़ी समस्या ने पूरे देश में हजारों यात्रियों को मुसीबत में डाल दिया। दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम सहित कई एयरपोर्टों पर बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द या लेट हो रही हैं, जिससे एयरपोर्ट टर्मिनलों पर भारी भीड़ है। कई जगह यात्रियों ने नाराजगी जताई, और सोशल मीडिया पर इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है। इंडिगो के बेड़े और कनेक्टिविटी नेटवर्क की वजह से पूरे देश में इसका असर दिखा है। देर रात एयरपोर्ट प्राधिकरण और इंडिगो की ओर से एडवाइजरी जारी की जाती रहीं, मगर स्थिति देर रात 12 बजे तक भी संभलने में वक्त लग रहा था।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली ने रात में पैसेंजर एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया कि हम आपको अपडेट करना चाहते हैं कि इंडिगो की फ्लाइट सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति अवश्य जांच लें। सोशल मीडिया पर यह एडवाइजरी दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक हैंडल से शेयर की गई।
मुंबई-अहमदाबाद का भी बुरा हाल
मुंबई में इंडिगो के फ्लाइट आपरेशन पर बुरा असर पड़ा है। आज 109 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। इनमें अराइवल 51 और डिपार्चर की 58 फ्लाइट्स हैं। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर स्थिति सबसे गंभीर रही। 12 बजे से 6 बजे के बीच 7 आगमन उड़ानें रद्द हुई हैं। इसी के साथ 12 प्रस्थान रद्द हुईं। यानी कुल 19 इंडिगो उड़ानें प्रभावित रहीं। इससे एयरपोर्ट परिसर के बाहर और भीतर यात्री परेशान रहे।
चेन्नई में इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसल
चेन्नई एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर रद्द होने के बीच एयरलाइन का एक आंतरिक पत्र सामने आया है। शनिवार को जारी इस पत्र में इंडिगो के ड्यूटी मैनेजर ने सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट को लिखा है कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को टर्मिनल में प्रवेश की अनुमति न दी जाए, ताकि एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसमें कुल 29 फ्लाइट का जिक्र है, जिन्हें दिनभर विभिन्न शहरों के लिए रवाना होना था, लेकिन सभी को आॅपरेशनल कारणों से रद्द कर दिया गया। इनमें चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर, अहमदाबाद, गोवा, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, पटना, पुणे और कोच्चि जैसी प्रमुख रूटों की उड़ानें शामिल हैं।
लखनऊ में कैंसल हो गईं कई फ्लाइट्स
इंडिगो फ्लाइट्स में संकट जारी है। यहां कुल 8 फ्लाइट्स कैंसल हो गईं, जिनमें 7 इंडिगो फ्लाइट्स और 1 एयर इंडिया की फ्लाइट शामिल है। शाम 3.30 बजे दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसल हो गई है। वहीं जो इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं, उनमें दिल्ली की फ्लाइट 6 ई 6737 सुबह 10.05 बजे, दिल्ली की फ्लाइट 6 ई 758 दोपहर 2.35 बजे, दिल्ली की फ्लाइट 6 ई 2292 शाम 4.20 बजे, कोच्चि की फ्लाइट 6 ई 435 शाम 4.50 बजे कैंसल हैं।
मध्यप्रदेश सहित देश के कई शहर प्रभावित
देशभर में इंडिगो आपरेशन सामान्य होने में कठिनाई की वजह से कई शहरों में यात्रियों ने घंटों इंतजार किया। कोच्चि में एयरपोर्ट पर दर्जनों यात्री बोर्डिंग गेट पर लाइन में दिखाई दिए। इंदौर में कई यात्रियों ने शिकायत की कि एयरलाइन की ऐप और काउंटर अपडेट एक-दूसरे से अलग थे। जयपुर और अहमदाबाद में कई परिवारों ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याएं शेयर कीं- खासकर कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी।
तिरुवनंतपुरम में छह फ्लाइटें रद्द
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट ने कैंसल फ्लाइट्स का डेटा जारी किया है। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से इंडिगो की कुल निर्धारित फ्लाइट्स में डोमस्टिक अराइवल 11 और डिपार्चर 11 हैं। यहां इंटरनेशनल अराइवल 2 हैं, और डिपार्चर भी 2 फ्लाइट्स हैं। यहां अब तक कैंसल फ्लाइट्स में डोमस्टिक अराइवल 3 और डोमस्टिक डिपार्चर फ्लाइट्स 3 हैं।
रेलवे मैदान में उतरा- 116 अतिरिक्त कोच लगाए
फ्लाइट कैंसिलेशन के चलते भारी संख्या में लोग ट्रेन यात्रा की ओर भागे। रेलवे ने रातोंरात बड़ा कदम उठाते हुए 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे मंत्रालय ने कहा कि सबसे अधिक आगमेंटेशन 18 ट्रेनों में है। चेयर कार और स्लीपर क्लास कोच जोड़े गए हैं। यह सुविधा 6 दिसंबर से प्रभावी है। इसके अलावा अन्य 8 ट्रेनों में 3एसी और चेयर कार कोच जुड़े हैं। 4 व्यस्त ट्रेनों में 3 एसी-2 एसी कोच जोड़े गए हैं। राजेन्द्र नगर- नई दिल्ली (12309) में 6-10 दिसंबर के बीच अतिरिक्त 2 एसी कोच लगे हैं। भुवनेश्वर-नई दिल्ली ट्रेनों में 5 ट्रिप के लिए 2 एसी कोच हैं। 7-8 दिसंबर को 3 प्रमुख ट्रेनों में स्लीपर क्लास कोच होंगे। 6-13 दिसंबर के बीच 8 ट्रिप में 3 एसी और स्लीपर क्लास का विस्तार किया गया है। रेलवे ने साथ ही 4 स्पेशल ट्रेनें भी चलाईं, जिनमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, नई दिल्ली-कैप्टन तुषार महाजन वंदे भारत स्पेशल, नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल, हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट स्पेशल शामिल हैं।