रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के समकक्ष इल्हाम अलीयेव को बताया कि किस तरह से यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बीच रूसी मिसाइलों ने गलती से अजरबैजान एयरलाइंस के यात्री विमान को गिरा दिया था, जिससे 38 लोगों की मौत हुई थी। पुतिन ने इस घटना पर अजरबैजान से माफी मांगी और प्रभावितों को मुआवजा देने तथा घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
By: Sandeep malviya
Oct 09, 20259:49 PM
मॉस्को। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव को बताया कि पिछले साल यूक्रेनी ड्रोन के रूसी हवाई क्षेत्र में घुसने के बाद दो रूसी मिसाइलें अजरबैजान एयरलाइंस के एक विमान के पास फट गई थीं। इस घटना के चलते विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। पुतिन ने आश्वासन दिया कि इस हादसे से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।
25 दिसंबर को उड़ान जे2-8243 अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोज्नी जा रही थी, लेकिन यह कजाखस्तान के अक्ताऊ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान रूस के दक्षिणी हिस्से से रास्ता बदलकर आया था, जहां यूक्रेनी ड्रोन कई ठिकानों पर हमला कर रहे थे। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार को सामने आए एक वीडियो में ताजिकिस्तान में द्विपक्षीय बैठक से पहले पुतिन और अलीयेव हाथ मिलाते और मुस्कराते नजर आए। उसी बैठक में पुतिन ने इस विमान हादसे पर बात की।
पिछले साल पुतिन ने अलीयेव से सार्वजनिक माफी मांगी थी। दरअसल, रूस की हवाई सीमा में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह विमान दुर्घटनाग्रस्त इसलिए हुआ ता, क्योंकि रूस ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों को रोकने के लिए अपनी वायु रक्षा प्रणालियों को तैनात कर दिया था।
गुरुवार को पुतिन ने इसको लेकर कहा, ऐसे दुखद घटनाओं में जो भी जरूरी होगा, वह रूसी पक्ष करेगा। मुआवजे से लेकर कानूनी रूप से सभी औपचारिकताओं का मूल्यांकन भी किया जाएगा। पुतिन ने अलीयेव से कहा, यह हमारा कर्तव्य है। मैं एक बार फिर दोहराता हूं कि जो कुछ भी हुआ, हम उसका निष्पक्ष आकलन करेंगे और इसके पीछे की असली वजहों की पहचान करेंगे।
इस महीने एक वीडियो में पुतिन और अलीयेव ने ताजिकिस्तान में द्विपक्षीय बैठक से पहले हाथ मिलाया और मुस्कुराए। उसी बैठक में पुतिन ने इस विमान दुर्घटना का विषय उठाया। पुतिन ने पिछले वर्ष अलीयेव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी और इसे दु:खद घटना कहा गया था। इस बार उन्होंने कहा, ऐसी दुखद घटनाओं में रूस की तरफ से आवश्यक सभी कदम उठाए जाएंगे, और सभी मामलों की कानूनी समीक्षा की जाएगी।