भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के लिए साल 2025कभी खुशी-कभी गम जैसा रहा है। एक तरफ जहां भारत ने गंभीर के मार्गदर्शन में एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीते।
By: Arvind Mishra
Dec 28, 202511:48 AM
नई दिल्ली। स्टार समाचार वेब
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया के लिए साल 2025कभी खुशी-कभी गम जैसा रहा है। एक तरफ जहां भारत ने गंभीर के मार्गदर्शन में एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीते। वहीं दूसरी ओर टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जैसी बड़ी द्विपक्षीय सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने तो भारत को उसके घर में ही 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। यह हार 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में मिली 3-0 की हार के बाद आई है।
रिपोर्ट से मची खलबली
दरअसल, टेस्ट में इन लगातार हारों ने टेस्ट कोच के रूप में गंभीर की साख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने खलबली मचा दी है। गौतम गंभीर की कुर्सी पर संकट मंडरा रहा है। बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण से हेड कोच के लिए मुलाकात की थी, लेकिन अब इस पर एक दूसरी रिपोर्ट सामने आई है जिससे पूरी सच्चाई सामने पता चली है।
लक्ष्मण ने नहीं दिखाई रुचि
बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने अनौपचारिक रूप से वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया था। उनसे पूछा गया कि क्या वे टेस्ट टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालना चाहेंगे। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु में सेंटर आफ एक्सीलेंस के प्रमुख के रूप में अपने काम से खुश हैं। हालांकि अब बीसीसीआई कह रहा है कि गौतम गंभीर पर पूरा भरोसा है और इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है।