×

सोनम बेवफा...राज के लिए दी राजा की सुपारी...

मेघालय पुलिस ने इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए उनकी पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या हनीमून के दौरान हुई थी और जांच में पता चला है कि इसमें पत्नी की भूमिका शक के घेरे में है।

By: Star News

Jun 09, 202510:33 AM

view2

view0

सोनम बेवफा...राज के लिए दी राजा की सुपारी...

  • 11 मई को शादी, 20 से हनीमून और 23 को हत्या
  • मेघालय के डीजीपी ने कहा-कत्ल करान हायर किए थे किलर
  • राजा हत्याकांड: सोनम सहित तीन हत्यारे किए गए अरेस्ट
  • सोनम ने उत्तर प्रदेश के पुलिस स्टेशन में किया आत्मसमर्पण

भोपाल. स्टार समाचार वेब.

इंदौर की सोनम जिसने महज 28 दिन पहले सात फेरे लिए, सिंदूर लगाया, व्रत किए और फिर 20 मई को पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून पर शिलांग चली गई, लेकिन वहां से जो खबर आई, उसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। राजा की लाश गहरी खाई में मिली और सोनम लापता... अब 17 दिन बाद सोनम जिंदा मिली.... और सच्चाई ने सबको चौंका दिया...। दरअसल, इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पत्नी सोनम समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय के डीजीपी ने बताया कि राजा की हत्या के लिए किलर हायर किए गए थे। डीजीपी आई नोंग्रांग ने कहा-एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया, जबकि दो अन्य लोगों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा। सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

20 मई को इंदौर से शिलांग रवाना 

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई। परिवार खुश था, रिश्तेदारों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। 20 मई को दोनों शिलांग हनीमून के लिए रवाना हो गए। 22 मई को दोनों नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे में रुके। अगले दिन सुबह 6 बजे चेकआउट किया और तभी से दोनों के मोबाइल बंद हो गए। 24 मई को मवालखियत से 25 किमी दूर ओसरा हिल्स की पार्किंग में स्कूटी लावारिस मिली। इसके बाद जंगल में राजा और सोनम का सामान मिला और 2 जून को राजा की लाश वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में मिली। हाथ पर बने टैटू से पहचान हुई।

सोनम ने 17 दिन बाद किया फोन 

9 जून की सुबह 3 से 4 बजे के बीच सोनम गाजीपुर के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर पहुंची। वहां से उसने ढाबा संचालक का फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल की और बताया कि वह गाजीपुर में है। भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को वन स्टॉप सेंटर में मेडिकल जांच के लिए रखा गया. जांच में कोई चोट या मारपीट का निशान नहीं मिला।

फुटेज-आडियो कॉल ने खोले राज

22 मई को शिलांग के एक होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें सोनम और राजा स्कूटी पर आते और बैग रखते नजर आ रहे हैं। यह वही स्कूटी है जो बाद में लावारिस मिली। इसके अलावा, 23 मई को दोपहर डेढ़ बजे सोनम ने राजा की मां उमा देवी से आखिरी बार बात की थी। कॉल में सोनम ने कहा था-मां ये मुझे जंगलों में घुमा रहे हैं, झरना देखने आए ह...इसके आधे घंटे बाद फोन बंद हो गया।  

सोनम का राज से था अफेयर

सोनम ने अपने अफेयर के चलते राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस मामले में 2 आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, अभी फरार है। पुलिस ने सोनम को हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर में रखा है। जांच में सामने आया कि सोनम का शादी से पहले राज कुशवाह नाम के युवक से अफेयर था, जिसके चलते उसने राजा की हत्या की योजना बनाई।  परिवार और रघुवंशी समाज, जो पहले सोनम की सुरक्षित वापसी और सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे, अब इस नए खुलासे से स्तब्ध हैं।

गाजीपुर रवाना शिलॉन्ग पुलिस

घटना की एफआईआर शिलॉन्ग में लिखी गई है। डीआईजी शिलॉन्ग ने गाजीपुर पुलिस से पूरी बात करने के बाद एक टीम गाजीपुर रवाना कर दी है।

इंदौर नहीं, मिजोरम पुलिस करेगी कार्रवाई

इधर, सोमवार को दोपहर में इंदौर पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। जहां इंदौर एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने संवादताओं से चर्चा के दौरान कहा कि सोनम रघुवंशी पर अगली कार्रवाई मिजोरम पुलिस करेगी, क्योंकि एफआईआर मिजोरम के शिलांग जिले में दर्ज हुई।  बाकी मामले से जुड़े साबूत जुटाने में इंदौर पुलिस मिजोरम पुलिस की मदद करेगी। दंडोतिया ने कहा कि हमने दो आरोपियों को इंदौर और एक को इंदौर के पास से हिरासत में लिया है। तीनों ही नंदबाग के रहने वाले हैं। शिलॉन्ग पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।
 

सोनम ने दिया धोखा, परिवार को नहीं हो रहा यकीन

मेघायल पुलिस द्वारा किए गए खुलासे के बाद सोनम और राजा दोनों के परिवार को यकीन नहीं हो रहा कि सोनम ने राजा की हत्या करवाई है। सभी बार-बार यही कह रहे कि पहले सोनम से बात हो जाए। हम सभी यह जानना चाहते हैं कि हत्या किसने करवाई है। सोनम के पिता का कहना है कि मेघालय पुलिस इस मामले में फंस रही है, हो सकता है कि इसके पीछे कोई साजिश हो।

सोनम के पिता बोले बेटी निर्दोष है...

वहीं, अब इस केस में सोनम के पिता देवी सिंह का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बेटी को निर्दोष बताते हुए शिलांग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। देवी सिंह ने कहा-शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। मेघालय की सरकार शुरू से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर के एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया था। तभी पुलिस वहां पहुंच गई और उसे ढाबे से ले गई। मैं अब तक अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी अपने पति को क्यों मारेगी। मेघालय पुलिस झूठ बोल रही है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से अपील करता हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। मेरी बेटी पूरी तरह बेगुनाह है। हमारे बच्चों की परवरिश ऐसी नहीं है कि वे किसी की हत्या करवाएं। मेरी बेटी 25 साल की है, वो कोई 2 या 10 साल की नहीं है। 

मां बोलीं- ये भी दुख है वो भी दुख है...

इसी बीच सोनम की मां संगीता सोनम का भी बयान आया है। उन्होंने  कहा कि धन्यवाद जो मिल गई है। ये भी दुख है, वो भी दुख है, लेकिन अभी तो राजा के कातिल का भी पता लगाना है। संगीता ने कहा कि क्या सही है और क्या गलत है, यह तो जांच में ही पता चलेगा। मैं क्या ही बताऊं। बेटी मिल गई है लेकिन सच क्या है। अब तो आगे की चीजों का हमें ही सामना करना पड़ेगा।  

राजा की मां बोलीं- सोनम के एक भी खरोंच नहीं

राजा की मां संगीता ने कहा- सोनम के मिलने की खबर मिली तो मुझे एकदम झटका लगा। जब मैंने सोनम को देखा, तो उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी। अगर उसे किसी ने मारा या किडनैप किया होता, तो कुछ तो होता उसके साथ। मुझे बहुत बेचैनी होती है। रात को मैं अपने बेटे की फोटो के सामने बैठती हूं। मैं उससे कहती हूं, जिसने भी तेरे साथ गलत किया है, उसे ढूंढ के ला बेटा। मुझे ऐसा महसूस होता है कि वह मुझसे बात करता है। जब मैं दुखी होती हूं, तो वह भी दुखी होता है। मुझे उसका एहसास होता है।

मेघालय सीएम ने कहा- महिला ने किया सरेंडर

मेघालय के सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, ईरज राजा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोनम रघुवंशी नंदगंज में एक ढाबे पर मिली।

वन स्टॉप सेंटर में है सोनम-गाजीपुर एसपी

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने भी इस मामले में जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि सोनम रघुवंशी नंदगंज में एक ढाबे पर मिली। पहले उसने अपने परिजनों को बताया। परिजन ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। वहां की पुलिस ने हमे सूचित किया। इसके बाद हमने नंदगंज ढाबे से लाकर वन स्टॉप सेंटर में रखा है। फिलहाल पूछताछ करने के साथ ही जांच की जा रही है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

मप्र पूर्व विद्युत कंपनी के 21 जिलों में रीवा सबसे बदहाल: 183 ट्रांसफार्मर जलकर फेल, गांवों में अंधेरा, किसान बेहाल

1

0

मप्र पूर्व विद्युत कंपनी के 21 जिलों में रीवा सबसे बदहाल: 183 ट्रांसफार्मर जलकर फेल, गांवों में अंधेरा, किसान बेहाल

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 21 जिलों में रीवा ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक 183 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। वेस्ट डिवीजन और मऊगंज सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ट्रांसफार्मर न बदले जाने से गांवों में अंधेरा है और किसान बुआई के समय बिजली संकट से जूझ रहे हैं। सतना स्टोर से ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से हर हफ्ते गाड़ियां खाली लौट रही हैं।

Loading...

Jul 25, 2025just now

रीवा बनेगा मध्यप्रदेश का नया पर्यटन केन्द्र, चारों दिशाओं में विकसित होंगे टूरिज्म कॉरिडोर — पुरवा, चचाई, बहुती और क्योटी जलप्रपात को मिलेगा नया जीवन

1

0

रीवा बनेगा मध्यप्रदेश का नया पर्यटन केन्द्र, चारों दिशाओं में विकसित होंगे टूरिज्म कॉरिडोर — पुरवा, चचाई, बहुती और क्योटी जलप्रपात को मिलेगा नया जीवन

रीवा में दो दिवसीय पर्यटन कान्क्लेव के आयोजन से विंध्य क्षेत्र के जलप्रपातों और प्राकृतिक स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की तैयारी है। पुरवा, चचाई, क्योटी और बहुती जैसे जलप्रपातों को टूरिज्म कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। होटल, ट्रैवल और एयरलाइन निवेशकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री खुद इस योजना की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।

Loading...

Jul 25, 2025just now

बहुती प्रपात में छलांग लगाने वाले देवर-भाभी का 24 घंटे बाद भी नहीं चला सुराग, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

1

0

बहुती प्रपात में छलांग लगाने वाले देवर-भाभी का 24 घंटे बाद भी नहीं चला सुराग, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

रीवा जिले के बहुती जल प्रपात में छलांग लगाने वाले देवर-भाभी का 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला है। चार दिन से लापता जोड़ी का वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया था, जिसमें सिंदूर भरते और आत्महत्या की बात करते दिखे। एसडीआरएफ और एनडीईआरएफ की टीमें सर्च अभियान में जुटी हैं, लेकिन तेज जलधारा के कारण परेशानी आ रही है।

Loading...

Jul 25, 2025just now

एक परमिट से दो बार निकली शराब की खेप: सिरमौर में 300 पेटी जब्ती के बाद वेयरहाउस प्रभारी और आबकारी अधिकारी पर मंडराया शिकंजा

1

0

एक परमिट से दो बार निकली शराब की खेप: सिरमौर में 300 पेटी जब्ती के बाद वेयरहाउस प्रभारी और आबकारी अधिकारी पर मंडराया शिकंजा

सिरमौर पुलिस द्वारा पकड़ी गई 300 पेटी अवैध देशी शराब मामले ने आबकारी विभाग और वेयर हाउस प्रभारी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि एक ही परमिट से दो बार शराब की निकासी हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच और रिमांड पर पूछताछ के आधार पर ठेकेदार को भी आरोपी बनाने की तैयारी में है।

Loading...

Jul 25, 2025just now

मध्यप्रदेश विधानसभा: 'अब परिसर में 'मौन व्रत', विधायकों की आवाज पर लगा ताला!

1

0

मध्यप्रदेश विधानसभा: 'अब परिसर में 'मौन व्रत', विधायकों की आवाज पर लगा ताला!

मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने विधायकों पर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी पर रोक लगाई। मानसून सत्र से पहले जारी आदेश का कांग्रेस ने 'तुगलकी फरमान' बताकर विरोध किया। जानें पूरा मामला।

Loading...

Jul 25, 2025just now

RELATED POST

मप्र पूर्व विद्युत कंपनी के 21 जिलों में रीवा सबसे बदहाल: 183 ट्रांसफार्मर जलकर फेल, गांवों में अंधेरा, किसान बेहाल

1

0

मप्र पूर्व विद्युत कंपनी के 21 जिलों में रीवा सबसे बदहाल: 183 ट्रांसफार्मर जलकर फेल, गांवों में अंधेरा, किसान बेहाल

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 21 जिलों में रीवा ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक 183 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। वेस्ट डिवीजन और मऊगंज सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ट्रांसफार्मर न बदले जाने से गांवों में अंधेरा है और किसान बुआई के समय बिजली संकट से जूझ रहे हैं। सतना स्टोर से ट्रांसफार्मर नहीं मिलने से हर हफ्ते गाड़ियां खाली लौट रही हैं।

Loading...

Jul 25, 2025just now

रीवा बनेगा मध्यप्रदेश का नया पर्यटन केन्द्र, चारों दिशाओं में विकसित होंगे टूरिज्म कॉरिडोर — पुरवा, चचाई, बहुती और क्योटी जलप्रपात को मिलेगा नया जीवन

1

0

रीवा बनेगा मध्यप्रदेश का नया पर्यटन केन्द्र, चारों दिशाओं में विकसित होंगे टूरिज्म कॉरिडोर — पुरवा, चचाई, बहुती और क्योटी जलप्रपात को मिलेगा नया जीवन

रीवा में दो दिवसीय पर्यटन कान्क्लेव के आयोजन से विंध्य क्षेत्र के जलप्रपातों और प्राकृतिक स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की तैयारी है। पुरवा, चचाई, क्योटी और बहुती जैसे जलप्रपातों को टूरिज्म कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। होटल, ट्रैवल और एयरलाइन निवेशकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री खुद इस योजना की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे।

Loading...

Jul 25, 2025just now

बहुती प्रपात में छलांग लगाने वाले देवर-भाभी का 24 घंटे बाद भी नहीं चला सुराग, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

1

0

बहुती प्रपात में छलांग लगाने वाले देवर-भाभी का 24 घंटे बाद भी नहीं चला सुराग, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा हड़कंप

रीवा जिले के बहुती जल प्रपात में छलांग लगाने वाले देवर-भाभी का 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चला है। चार दिन से लापता जोड़ी का वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया था, जिसमें सिंदूर भरते और आत्महत्या की बात करते दिखे। एसडीआरएफ और एनडीईआरएफ की टीमें सर्च अभियान में जुटी हैं, लेकिन तेज जलधारा के कारण परेशानी आ रही है।

Loading...

Jul 25, 2025just now

एक परमिट से दो बार निकली शराब की खेप: सिरमौर में 300 पेटी जब्ती के बाद वेयरहाउस प्रभारी और आबकारी अधिकारी पर मंडराया शिकंजा

1

0

एक परमिट से दो बार निकली शराब की खेप: सिरमौर में 300 पेटी जब्ती के बाद वेयरहाउस प्रभारी और आबकारी अधिकारी पर मंडराया शिकंजा

सिरमौर पुलिस द्वारा पकड़ी गई 300 पेटी अवैध देशी शराब मामले ने आबकारी विभाग और वेयर हाउस प्रभारी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि एक ही परमिट से दो बार शराब की निकासी हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच और रिमांड पर पूछताछ के आधार पर ठेकेदार को भी आरोपी बनाने की तैयारी में है।

Loading...

Jul 25, 2025just now

मध्यप्रदेश विधानसभा: 'अब परिसर में 'मौन व्रत', विधायकों की आवाज पर लगा ताला!

1

0

मध्यप्रदेश विधानसभा: 'अब परिसर में 'मौन व्रत', विधायकों की आवाज पर लगा ताला!

मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने विधायकों पर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी पर रोक लगाई। मानसून सत्र से पहले जारी आदेश का कांग्रेस ने 'तुगलकी फरमान' बताकर विरोध किया। जानें पूरा मामला।

Loading...

Jul 25, 2025just now