×

दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल बढ़ी, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए डेवाल्ड ब्रेविस 

By: Prafull tiwari

Nov 04, 20255:20 PM

view1

view0

दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल बढ़ी, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए डेवाल्ड ब्रेविस 

फैसलाबाद । दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार से शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा। इंजरी की वजह से दाएं हाथ के विस्फोटक युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस वनडे सीरीज से बाहर हो गए। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने एक्स अकाउंट पर ब्रेविस के वनडे सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है। बोर्ड ने लिखा, "डेवाल्ड ब्रेविस कंधे की मांसपेशियों में हल्की खिंचाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीसरे टी20 मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी।"

बोर्ड ने बताया कि ब्रेविस भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए पाकिस्तान में प्रोटियाज पुरुष मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन करेंगे। वनडे सीरीज के लिए उनके विकल्प की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज मंगलवार से शुरू हो रही है। तीनों मुकाबले फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

डेवाल्ड ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कराया गया है और उन्हें भविष्य के बड़े स्टार के रूप में देखा जाता है। ब्रेविस के वनडे करियर की बात करें तो, 6 मैचों की 6 पारियों में 159.42 की स्ट्राइक रेट और 22.00 की औसत से 110 रन बना सके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 49 है। ये आंकड़े ब्रेविस की क्षमता को पूर्ण रूप से प्रदर्शित नहीं करते हैं।

ब्रेविस का टेस्ट और टी20 का आंकड़ा उनकी क्षमता की झलक पेश करता है। 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 2 अर्धशतक की मदद से ब्रेविस ने 138 रन बनाए हैं। वहीं 15 टी20 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से वह 400 रन बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 125 रन की पारी उनकी इस फॉर्मेट की सर्वश्रेष्ठ पारी है।

COMMENTS (0)

RELATED POST

न्यूजीलैंड के सीफर्ट वेस्टइंडीज टी20 इंटरनेशनल टूर से बाहर, मिच हे को मिली जगह

1

0

न्यूजीलैंड के सीफर्ट वेस्टइंडीज टी20 इंटरनेशनल टूर से बाहर, मिच हे को मिली जगह

एनजेडसी ने एक बयान में कहा, "सोमवार को वेलिंगटन फायरबर्ड्स के खिलाफ नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए बल्लेबाजी करते समय उंगली में चोट लगने के बाद सीफर्ट रिटायर्ड हर्ट हो गए और बाद में एक्स-रे में उनकी दाहिनी तर्जनी उंगली में फ्रैक्चर का पता चला।"

Loading...

Nov 04, 20255:27 PM

आर अश्विन बिग बैश लीग में नहीं खेल पाएंगे, सामने आयी बड़ी वजह 

1

0

आर अश्विन बिग बैश लीग में नहीं खेल पाएंगे, सामने आयी बड़ी वजह 

आर अश्विन की हाल ही में घुटने की सर्जरी इंजरी हुई है। वह रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और बीबीएल शुरू होने तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। इस वजह से वह आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं।

Loading...

Nov 04, 20255:24 PM

सपने देखना बंद न करें, आपको नहीं पता किस्मत कहां ले जाएगी: हरमनप्रीत कौर 

1

0

सपने देखना बंद न करें, आपको नहीं पता किस्मत कहां ले जाएगी: हरमनप्रीत कौर 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा साझा एक वीडियो में हरमनप्रीत कौर ने कहा, "जब से मुझे बचपन में पसंद और नापसंद का अंदाजा हुआ, मेरे हाथ में हमेशा बल्ला रहा।

Loading...

Nov 04, 20255:22 PM

बॉल गर्ल से वर्ल्ड कप तक-क्रांति

1

0

बॉल गर्ल से वर्ल्ड कप तक-क्रांति

बुंदेलखंड की धूल भरी गलियों में जहां लड़कियां खेलों से ज्यादा सपनों में सीमित कर दी जाती हैं। वहीं एक छोटी सी लड़की ने अपने हौंसलों से इतिहास रच दिया है। वो लड़की जो कभी क्रिकेट मैदान में बॉल उठाया करती थी आज क्रिकेट के मैदान में भारत के लिए विकेट चटका रही है।

Loading...

Nov 04, 20253:14 PM