स्टार सुबह... 25 जुलाई 2025 के खबरों के सफरनामे में.. बात भारत-ब्रिटेन FTA साइन की... मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में 'सुप्रीम' रोक की... और भोपाल के नाम गद्दार थे...
By: Ajay Tiwari
Jul 25, 20255:37 AM
नमस्कार,
स्टार सुबह... 25 जुलाई 2025 के खबरों के सफरनामे में.. बात भारत-ब्रिटेन FTA साइन की... मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में 'सुप्रीम' रोक की... और भोपाल के नाम गद्दार थे...
लंदन: भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौता (FTA) गुरुवार को लंदन में संपन्न हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में इस अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। पिछले तीन सालों से दोनों देशों के बीच इस डील को लेकर बातचीत चल रही थी। विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने 2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला सुनाया है। सर्वोच्च न्यायालय ने इस सिलसिले में बारह आरोपियों को बरी करने वाले बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरोपियों की रिहाई पर रोक नहीं है और उनको दोबारा जेल नहीं भेजा जाएगा विस्तार से पढ़िए...
नई दिल्ली. आखिर जगदीप धनखड़ के बाद देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। कुछ नामों पर चर्चा जोर-शोर से चल रही है। संभावित नामों की सूची में मध्यप्रदेश के भाजपा नेता एवं वर्तमान कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का नाम धनखड़ के उत्तराधिकारी के रूप में तेजी से चल रहा है। विस्तार से पढ़िए...
MP : सरकार ले रही कर्जा, अफसर तोड़ रहे करप्शन की ‘रोटी’
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार योजनाओं के संचालन और विकास कार्यों के लिए कर्ज पर कर्ज ले रही है। वहीं जिम्मेदार अफसर-कर्मचारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन अफसरों और कर्मचारियों के करप्शन उजागर हो रहे हैं। विस्तार से पढ़िए..
"भोपाल का नवाब गद्दार था, गद्दार है और गद्दार रहेगा।"
भोपाल. नगर निगम परिषद की बैठक में गुरूवार को उस समयजोरदार हंगामा देखने को मिला, जब भाजपा पार्षद देवेंद्र भार्गव के हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूल का नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया गया। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इस दौरान बयान दिया कि "भोपाल का नवाब गद्दार था, गद्दार है और गद्दार रहेगा।" विस्तार से पढ़िए...
चलते- चलते..
देने के लिए दान... लेने के लिए ज्ञान... और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ हैं...✍️