घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 76.99 अंक की गिरावट के साथ 83,461.90 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 30 अंक फिसलकर 25,452.95 पर कारोबार करता दिखा। बुधवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था।
By: Arvind Mishra
Jul 10, 202510:19 AM
मुंबई। स्टार समाचार वेब
घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 76.99 अंक की गिरावट के साथ 83,461.90 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 30 अंक फिसलकर 25,452.95 पर कारोबार करता दिखा। बुधवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। दरअसल, हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स करीब 100 अंक गिरकर 83,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में करीब 30 अंक की गिरावट है, ये 25,460 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट है। टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और पावर ग्रिड के शेयर्स चढ़ें हैं। इंफोसिस, टाटा मोटर्स में गिरावट है। निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट है। रियल्टी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर में तेजी है। वहीं, आईटी, आटो, मीडिया और फार्मा शेयरों में गिरावट है।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.56 फीसदी नीचे 39,600 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.72 फीसदी ऊपर 3,156 पर कारोबार कर रहे हैं। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.028 फीसदी चढ़कर 23,899 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25 फीसदी ऊपर 3,502 पर कारोबार कर रहे हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि टैरिफ (शुल्क) से जुड़ी अनिश्चितता के कारण भी बाजार में सावधानी देखी जा रही है। वहीं आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस आज अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश करने वाली है, जिसे लेकर बाजार में उत्सुकता बनी हुई है।