रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सतर्कता और विदेशी पूंजी निकासी के बीच बुधवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 124.18 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़कर 80,834.43 अंक पर पहुंच गया।
By: Arvind Mishra
Aug 06, 2025just now
रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सतर्कता और विदेशी पूंजी निकासी के बीच बुधवार को बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 124.18 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़कर 80,834.43 अंक पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 21.85 अंक बढ़कर 24,671.40 अंक पर पहुंच गया था। बाद में, दोनों बेंचमार्क सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बीएसई बेंचमार्क 82.53 अंक गिरकर 80,627.72 पर और एनएसई निफ्टी 29 अंक गिरकर 24,620.55 पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, सन फार्मास्यूटिकल्स, टेक महिंद्रा, इटरनल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से पिछड़े रहे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। अडाणी पोर्ट्स, एयरटेल और इएछ के शेयरों में करीब 2 फीसदी की तेजी है। सनफार्मा, टेक महिंद्रा और इंफोसिस 1 प्रतिशत ऊपर हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी, 19 में गिरावट और एक बिना बदलाव के कारोबार कर रहा है। एनएसई का फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स गिरे हैं। बैंकिंग शेयरों में उछाल है।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.62 प्रतिशत ऊपर 40,802 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.20 प्रतिशत गिरकर 3,192 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.29 प्रतिशत ऊपर 24,974 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.27 फीसदी चढ़कर 3,628 पर कारोबार कर रहा है।