केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स के नियम को लेकर बुधवार को एक बड़े बदलाव की घोषणा की। इससे सामान्य लोगों को काफी राहत मिलेगी।
By: Arvind Mishra
नई दिल्ली। स्टार समाचार बेव
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स के नियम को लेकर बुधवार को एक बड़े बदलाव की घोषणा की। इससे सामान्य लोगों को काफी राहत मिलेगी। अब 3000 रुपए में फॉस्टटैग पास बनेगा जो कि यात्रा को फ्री कर देगा, लेकिन यह एक तय समय के लिए होगा। सरकार की यह एक एतिहासिक पहल है। दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने जानकारी दी है कि देश में जल्द ही एनुअल फॉस्टटैग पास को शुरू किया जाएगा। इस पास को 15 अगस्त 2025 से शुरू किया जाएगा, जो एक साल तक के लिए प्रभावी होगा। इस पास के लिए लोगों को तीन हजार का शुल्क देना होगा। यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कंसर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि इस तरह के पास को गैर व्यवसायिक निजी वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। जिसमें कार, वैन, जीप शामिल हैं। इस तरह के पास का उपयोग किसी भी व्यवसायिक छोटे वाहन और ट्रक, बस के लिए नहीं किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार की ओर से इस तरह की सुविधा को शुरू करने का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे का उपयोग करते हैं। मौजूदा व्यवस्था में लोगों को बार बार फॉस्टैग रिचार्ज करवाना होता है, जिसमें हजारों रुपए का टोल देना पड़ता है। नई व्यवस्था के लागू होने के बाद सिर्फ तीन हजार में ही लोगों को एक साल तक बिना रिचार्ज किए ही सफर करने की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा टोल बूथ पर लगने वाली लाइन भी कम होगी जिससे लोगों के समय की बचत भी हो पाएगी।
फॉस्टटैग एनुअल पास के जारी होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाओं पर वेटिंग टाइम भी घट जाएगा। इससे भीड़ को कम करने और टोल प्लाजाओं पर विवाद को समाप्त करने में भी मदद मिलेगी। वार्षिक पास पॉलिसी लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा।