दिल्ली-जयपुर हाईवे पर झाड़सा फ्लाईओवर के पास एक थार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन युवतियां और दो युवक शामिल हैं। गाड़ी दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। हादसा ओवरस्पीड के कारण हुआ। एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
By: Arvind Mishra
Sep 27, 20259:53 AM
गुरुग्राम। स्टार समाचार वेब
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर झाड़सा फ्लाईओवर के पास एक थार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन युवतियां और दो युवक शामिल हैं। गाड़ी दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही थी। हादसा ओवरस्पीड के कारण हुआ। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। दरअसल, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार को तड़के 4:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एग्जिट-9 के पास तेज रफ्तार ब्लैक कलर की यूपी नंबर की थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत गुरुग्राम के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वाहन की तकनीकी जांच भी की जा रही है।
थार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश से किसी काम से गुरुग्राम आए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के एग्जिट द्वार 9 पर उनकी तेज रफ्तार थार संतुलन खोने के बाद सीधे डिवाइडर से टकरा गई। हादसे वाली जगह से जो तस्वीरें आई है वो काफी डराने वाली हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि हादसा इतना भीषण था कि थार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। थार की छत अलग होकर बाहर जा गिरी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने थार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि थार की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।