×

हर दुल्हन के चेहरे को चांद सा चमका देंगे ये फेस-पैक, स्किन टाइप के अनुसार करें इस्तेमाल

 शादी के मौके पर हर दुल्हन चाहती है कि उसका चेहरा दमकता हुआ, चमकदार और स्वस्थ दिखे। इसके लिए केवल मेकअप ही काफी नहीं होता, बल्कि स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप घरेलू नुस्खों पर भरोसा करती हैं तो घरेलू फेसपैक के इस्तेमाल से स्किन को चमका सकती हैं।

By: Manohar pal

Nov 07, 20256:09 PM

view1

view0

हर दुल्हन के चेहरे को चांद सा चमका देंगे ये फेस-पैक, स्किन टाइप के अनुसार करें इस्तेमाल

 शादी के मौके पर हर दुल्हन चाहती है कि उसका चेहरा दमकता हुआ, चमकदार और स्वस्थ दिखे। इसके लिए केवल मेकअप ही काफी नहीं होता, बल्कि स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप घरेलू नुस्खों पर भरोसा करती हैं तो घरेलू फेसपैक के इस्तेमाल से स्किन को चमका सकती हैं।
ये फेसपैक न सिर्फ चेहरे की डलनेस और डार्क स्पॉट्स को कम करते हैं, बल्कि त्वचा को नमी और पोषण भी देते हैं। लेकिन हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है।। इसलिए दुल्हनों को चाहिए कि वे अपने स्किन टाइप के अनुसार फेसपैक चुनें और नियमित इस्तेमाल करें।


सही फेसपैक का चुनाव और उसका समय पर इस्तेमाल दुल्हन के चेहरे को शादी के दिन निखार और ग्लो देने में मदद करता है। इससे उनका मेकअप भी लंबे समय तक परफेक्ट रहता है। तो आइए यहां स्किन टाइप के हिसाब से कुछ फेसपैकों की जानकारी देते हैं।
 

1. ऑयली स्किन के लिए
अगर आपकी त्वचा तैलीय यानी कि ऑयली है तो आपको ऐसे फेसपैक की जरूरत है, जो चेहरे के अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता है। इसके लिए आप थोड़े से बेसन में दही मिक्स करके उसका इस्तेमाल फेस पैक की तरह कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे के मुंहासे भी कम होते हैं। 


2. ड्राई स्किन के लिए
अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको ऐसे फेसपैक की जरूरत है, जो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करे। इसके लिए आप शहद और एवोकाडो का फेसपैक तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो एवोकाडो को छीलकर उसे मैश कर लें। अब इसमें शहद मिक्स करके फेसपैक तैयार करें। ये चेहरे को मॉइश्चराइज करता है और नमी देता है।


3.  सेंसिटिव स्किन के लिए
अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है यानी कि सेंसिटिव है तो आपको ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसी स्किन पर दिक्कतें काफी जल्दी होती हैं। ऐसे में आप एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिक्स करके उससे फेसपैक तैयार करें। इन दोनों चीजों से बना फेसपैक त्वचा को शांत करता है और लालिमा कम करता है। अगर आपकी स्किन पर जलन है तो ये पैक उसे भी ठीक करता है। 

 
4. सामान्य स्किन के लिए
अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों की त्वचा न तो ड्राई होती है और न ही ऑयली। ऐसे में आप दही, शहद और हल्दी को मिक्स करके इसका इस्तेमाल बतौर फेसपैक कर सकते हैं। ये आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है। इससे आपका चेहरा खिल उठेगा। 

समय का रखें ध्यान
इसके इस्तेमाल के समय बस आपको ध्यान रखना है कि हफ्ते में दो बार से ज्यादा किसी भी फेसपैक का इस्तेमाल न करें। इसका इस्तेमाल अगर आप रात में सोने से पहले करेंगी तो ये ज्यादा असरदार रहेगा। बस फेसपैक को रात में लगाकर 15-20 मिनट छोड़ दें, फिर हल्के पानी से धोएं।
 

COMMENTS (0)

RELATED POST

हर दुल्हन के चेहरे को चांद सा चमका देंगे ये फेस-पैक, स्किन टाइप के अनुसार करें इस्तेमाल

1

0

हर दुल्हन के चेहरे को चांद सा चमका देंगे ये फेस-पैक, स्किन टाइप के अनुसार करें इस्तेमाल

 शादी के मौके पर हर दुल्हन चाहती है कि उसका चेहरा दमकता हुआ, चमकदार और स्वस्थ दिखे। इसके लिए केवल मेकअप ही काफी नहीं होता, बल्कि स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। अगर आप घरेलू नुस्खों पर भरोसा करती हैं तो घरेलू फेसपैक के इस्तेमाल से स्किन को चमका सकती हैं।

Loading...

Nov 07, 20256:09 PM

ये है दमदार घरेलू नुस्खा जो 1 हफ्ते में ही पिंपल्स को जड़ से मिटा देगा 

1

0

ये है दमदार घरेलू नुस्खा जो 1 हफ्ते में ही पिंपल्स को जड़ से मिटा देगा 

आजकल बदलती जीवनशैली, प्रदूषण, अनियमित खान-पान और तनाव के कारण मुंहासों की समस्या आम हो गई है। चेहरा चाहे कितना भी खूबसूरत क्यों न हो, जब उस पर पिंपल्स या दाग-धब्बे दिखने लगते हैं, तो आत्मविश्वास कम हो जाता है।

Loading...

Nov 07, 20256:03 PM

अब बिना सुई चुभोई ही मिनटों में हो सकेगी शुगर की जांच, विशेषज्ञों ने तैयार किया प्रभावी ग्लूकोमीटर 

1

0

अब बिना सुई चुभोई ही मिनटों में हो सकेगी शुगर की जांच, विशेषज्ञों ने तैयार किया प्रभावी ग्लूकोमीटर 

डायबिटीज दुनियाभर में तेजी से बढ़ती गंभीर समस्या है, जिसका खतरा अब कम उम्र के लोगों में भी देखा जा रहा है। पहले डायबिटीज बुजुर्गों को होने वाली बीमारी माना जाती थी हालांकि अब युवा और बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।

Loading...

Nov 07, 20255:58 PM

दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा अल्जाइमर रोग, इससे बचने के लिए करें ये उपाय 

1

0

दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा अल्जाइमर रोग, इससे बचने के लिए करें ये उपाय 

गड़बड़ लाइफस्टाइल और खानपान की दिक्कतों के कारण शरीर के जिन अंगों पर सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है, हृदय और फेफड़ों के साथ मस्तिष्क भी उनमें शीर्ष पर है। हाल के वर्षों में ब्रेन से संबंधित समस्याओं के मामले तेजी से बढ़े हैं।

Loading...

Nov 06, 20256:10 PM

सर्दियों में अचानक तेजी से बढ़ने लगता है यूरिक एसिड? इन उपायों से कर सकते हैं बचाव 

1

0

सर्दियों में अचानक तेजी से बढ़ने लगता है यूरिक एसिड? इन उपायों से कर सकते हैं बचाव 

Lifestyle, अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि ठंड के दिनों में जोड़ों से संबंधित समस्याएं तेजी से बढ़ने लगती हैं। इसके पीछे का एक बड़ा कारण है शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना। जैसे ही तापमान गिरना शुरू होता है, यूरिक एसिड के मरीजों की समस्याएं तेजी से बढ़ने लगती हैं।

Loading...

Nov 06, 20256:01 PM