आजकल बदलती जीवनशैली, प्रदूषण, अनियमित खान-पान और तनाव के कारण मुंहासों की समस्या आम हो गई है। चेहरा चाहे कितना भी खूबसूरत क्यों न हो, जब उस पर पिंपल्स या दाग-धब्बे दिखने लगते हैं, तो आत्मविश्वास कम हो जाता है।
By: Manohar pal
Nov 07, 20256:03 PM
आजकल बदलती जीवनशैली, प्रदूषण, अनियमित खान-पान और तनाव के कारण मुंहासों की समस्या आम हो गई है। चेहरा चाहे कितना भी खूबसूरत क्यों न हो, जब उस पर पिंपल्स या दाग-धब्बे दिखने लगते हैं, तो आत्मविश्वास कम हो जाता है।
लोग तरह-तरह की क्रीम, दवाइयां और ट्रीटमेंट आजमाते हैं, लेकिन कई बार इनसे साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं। अगर आप भी चेहरे के मुंहासों से परेशान हैं और कोई सुरक्षित व घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक आसान और असरदार नुस्खा लेकर आए हैं। इस नुस्खे को अपनाने से चेहरे की स्किन साफ, मुलायम और ग्लोइंग बनेगी। यह तरीका पूरी तरह नेचुरल है, इसलिए इसे हर कोई बिना किसी डर के आजमा सकता है। बस कुछ दिनों तक नियमित रूप से इसका उपयोग करें और फर्क खुद देखें।
ये चीजें आएंगी काम
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच एलोवेरा जेल
आधा चम्मच नींबू का रस
पैक तैयार करने की विधि
इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में हल्दी लेकर उसमें एलोवेरा जेल और नींबू का रस अच्छी तरह मिलाएं। इसे इतना अच्छी तरह से मिक्स करें, कि ये चेहरे पर आसानी से लग जाए।
ऐसे करें इस्तेमाल
इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से लगा लें। गंदे चेहरे पर पेस्ट लगाने से इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। तो सबसे पहले चेहरे को साफ करें और फिर इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे पर लगाएं। अब 15–20 मिनट तक सूखने दें। आखिर में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
कब करें इस्तेमाल
इसके इस्तेमाल के समय ध्यान रखें कि आप हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो बस पहले पैच टेस्ट करें और हफ्ते में 3 बार इसका प्रयोग करें। इसका असर आपको पहले हफ्ते में ही दिख जाएगा।
फायदे
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स को खत्म करते हैं।
एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है और सूजन कम करता है।
नींबू त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और चेहरे को निखार देता है।