अंतत: डोनाल्ड ट्रंप झुक गए और इसके साथ ही अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन 43 दिन बाद खत्म होने जा रहा है। सीनेट में शटडाउन खत्म करने से जुड़ा बिल पास हुआ। इसे 222-209 मतों से पारित किया गया।
By: Arvind Mishra
Nov 13, 20259:56 AM
वॉशिंगटन। स्टार समाचार वेब
अंतत: डोनाल्ड ट्रंप झुक गए और इसके साथ ही अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन 43 दिन बाद खत्म होने जा रहा है। सीनेट में शटडाउन खत्म करने से जुड़ा बिल पास हुआ। इसे 222-209 मतों से पारित किया गया। व्हाइट हाउस की ओर से भी पुष्टि कर दी गई है कि विधेयक पर साइन कर दिया है। अब सरकारी कामकाज औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। इससे 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इस बिल पर साइन कर दिया। ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद अमेरिका में शटडाउन समाप्त हो गया।
कर्मचारियों पर शटडाउन का असर
अमेरिकी हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव्स में जिस समय शटडाउन खत्म करने वाला बिल पारित हुआ, तो सदन में जोरदार तालियां गूंज उठीं। इस दौरान कई सांसद खुशी से झूम उठे और एक दूसरे से गले मिले। वहीं, कुछ सांसद वोटिंग के दौरान हाउस से बाहर निकल गए। सदन में ये बिल 222 के मुकाबले 209 वोटों से पारित कर लिया। इस शटडाउन के कारण संघीय कर्मचारी को कई वेतन नहीं मिले, यात्री हवाई अड्डों पर फंसे रहे और लोग अपने परिवारों के लिए भोजन जुटाने के लिए फूड बैकों के बाहर कतारों में खड़े रहे हैं।
इसलिए डेमोक्रेट्स नाराज
माना जा रहा है कि इस बिल से डेमेक्रेटिक पार्टी के सांसद काफी नाराज है। उनका कहना है कि सीनेट में हुए समझौते में वे हेल्थकेयर सब्सिडी का विस्तार नहीं हासिल कर सके। हाउस में पहली प्रक्रिया की वोटिंग 213-209 रही, जिससे फाइनल वोटिंग का रास्ता साफ हुआ है। डेमोक्रेट्स ने आरोप लगाया कि 40 दिनों के लंबे संघर्ष के बाद भी उन्हें अपनी मुख्य मांगों में कोई लाभ नहीं मिला।