संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्रंप के नेतृत्व में तैयार गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत करते हुए तत्काल कार्रवाई की अपील की है। प्रस्ताव में युद्धविराम, बंधकों की रिहाई, कैदियों की अदला-बदली और गाजा में मानवीय मदद की व्यवस्था शामिल है।
By: Sandeep malviya
जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिका के नेतृत्व में तैयार किए गए गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया है और सभी पक्षों से तत्काल कदम उठाने की अपील की है। गुटेरेस ने जोर देकर कहा कि युद्ध से उपजे मानवीय संकट को कम करना और स्थायी शांति स्थापित करना इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा कि गुटेरेस ने मौजूदा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पेश किए गए शांति प्रस्ताव को सकारात्मक कदम बताया है। उनका कहना है कि यह योजना गाजा और पूरे क्षेत्र में युद्धविराम और स्थायी शांति लाने की दिशा में अहम है। गुटेरेस ने अरब और मुस्लिम देशों की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि अब सभी पक्षों को समझौते और उसके क्रियान्वयन के प्रति प्रतिबद्ध होना होगा।
मानवीय संकट को कम करने पर जोर
गुटेरेस ने कहा कि सबसे अहम लक्ष्य युद्ध से उपजे गंभीर मानवीय संकट को कम करना है। उन्होंने तुरंत और स्थायी युद्धविराम, गाजा में बिना किसी बाधा के मानवीय सहायता पहुंचाने और सभी बंधकों की बिना शर्त रिहाई की अपील दोहराई। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल से दो-राष्ट्र समाधान को साकार करने की स्थिति बनेगी।
अरब और मुस्लिम देशों का समर्थन
इस बीच, आठ अरब और मुस्लिम देशों ने भी ट्रंप के प्रस्ताव का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह योजना गाजा में जारी संघर्ष को खत्म करने और फलस्तीनी लोगों के विस्थापन को रोकने में मदद करेगी। यह संयुक्त बयान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की दिशा में एक मजबूत संकेत माना जा रहा है।
शांति प्रस्ताव की शर्तें
व्हाइट हाउस ने सोमवार को ट्रंप और इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की बैठक के बाद यह प्रस्ताव जारी किया। इसमें कहा गया है कि गाजा को एक ह्यडि-रेडिकलाइज्डह्ण और आतंकवाद-मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा। योजना के अनुसार, अगर दोनों पक्ष सहमत होते हैं तो तुरंत युद्ध समाप्त हो जाएगा। इस्राइल अपनी सेनाओं को तय रेखा तक वापस बुलाएगा और बंधकों की रिहाई की तैयारी होगी। इस दौरान सभी सैन्य कार्रवाई रोक दी जाएगी।
बंधकों और कैदियों की अदला-बदली
योजना में स्पष्ट किया गया है कि इस्राइल द्वारा समझौता स्वीकार करने के 72 घंटे के भीतर सभी बंधकों को वापस लाया जाएगा। इसके बदले इस्राइल 250 आजीवन कारावास काट रहे कैदियों और 1700 गाजा निवासियों को रिहा करेगा, जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा जिन इस्राइली बंधकों के शव लौटाए जाएंगे, उनके बदले 15 गाजा निवासियों के शव लौटाए जाएंगे।
हमास पर शर्तें और मानवीय मदद
प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि जो हमास सदस्य हथियार छोड़कर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व स्वीकार करेंगे, उन्हें आम माफी दी जाएगी। जबकि जो सदस्य गाजा छोड़ना चाहेंगे, उन्हें सुरक्षित निकासी की सुविधा दी जाएगी। जैसे ही समझौते को मंजूरी मिलेगी, गाजा में बड़ी मात्रा में मानवीय मदद भेजी जाएगी। इसमें पानी, बिजली, अस्पताल, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण की सुविधा शामिल होगी।