×

वेनेजुएला के राष्ट्रपति का दावा : 5000 रूसी एयर डिफेंस मिसाइलें तैनात कीं

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच राष्ट्रपति मादुरो ने देश में 5,000 से अधिक रूस निर्मित एयर डिफेंस मिसाइलें तैनात करने का दावा किया। वहीं, अमेरिका कैरिबियन में 4,500 सैनिकों के साथ सैन्य दबाव बढ़ा रहा है।

By: Sandeep malviya

Oct 23, 20257:19 PM

view1

view0

वेनेजुएला के राष्ट्रपति का दावा : 5000 रूसी एयर डिफेंस मिसाइलें तैनात कीं

वेनेजुएला । अमेरिका और वेनेजुएला के बीच इन दिनों तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि देश में रूस से बने 5,000 से अधिक एयर डिफेंस मिसाइलें तैनात की गई हैं। ये मिसाइलें खास तौर पर महत्वपूर्ण हवाई सुरक्षा स्थानों पर लगाई गई हैं। मादुरो की यह बात अमेरिका के बढ़ते सैन्य दबाव के बीच आई है, जहां अमेरिका कैरिबियन क्षेत्र में अपने सैन्य बल बढ़ा रहा है।

दोनों देशों के बीच ये तनाव तब बढ़ा जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई पर विचार करने की बात कही है, ताकि मादुरो सरकार को कमजोर किया जा सके। इसपर मादुरो ने पलटवार करते हुए कहा कि ये मिसाइलें, जिन्हें 'इग्ला-एस' कहा जाता है, छोटे हवाई लक्ष्यों जैसे ड्रोन, हेलिकॉप्टर और विमान को गिराने में सक्षम हैं। ये मिसाइलें इतनी हल्की हैं कि एक सैनिक भी इन्हें अपने साथ ले जा सकता है।

अमेरिका ने कैरिबियन में तैनात की सेना

बता दें कि अमेरिका ने कैरिबियन में 4,500 मरीन और नाविक तैनात किए हैं और कई बार ड्रग तस्करी के आरोप में नौकाओं पर हमले भी किए हैं। इतना ही नहीं ट्रंप प्रशासन ने मादुरो को ड्रग तस्करों से जोड़ते हुए सैन्य कार्रवाई की तैयारी की है, लेकिन अब तक वे सीधे मादुरो को निशाना बनाने का फैसला नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ट्रंप का मकसद मादुरो को बिना लड़ाई छोड़ा देने के लिए दबाव बनाना है।

मादुरो ने भी ट्रंप को जवाब देने की तैयारी की

अमेरिका के बढ़ते कदम को देखते हुए मादुरो ने जवाब में सैनिकों को फिर से तैनात किया है और लाखों स्वयंसेवक मिलिशिया को जुटाया है। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के लोग एकजुट हैं और वे अमेरिका की किसी भी साजिश को नाकाम करेंगे। मादुरो ने दावा किया है कि उनकी मिलिशिया में 80 लाख से ज्यादा सदस्य हैं, हालांकि विशेषज्ञ इस संख्या और उनके प्रशिक्षण पर सवाल उठा रहे हैं।

इग्ला-एस मिसाइलें की छमता

गौरतलब है कि रूसी कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के मुताबिक, ये इग्ला-एस मिसाइलें छह किलोमीटर तक की दूरी और 3.5 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर लक्ष्यों को मार सकती हैं। हालांकि मादुरो के बताए गए मिसाइलों की संख्या की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ये मिसाइलें वेनेजुएला के हथियारों में जरूर शामिल हैं।

COMMENTS (0)

RELATED POST

33 साल बाद अमेरिका करेगा न्यूक्लियर टेस्ट? ट्रंप का चौंकाने वाला ऐलान, रूस-चीन पर लगाए गुप्त परीक्षण के आरोप

1

0

33 साल बाद अमेरिका करेगा न्यूक्लियर टेस्ट? ट्रंप का चौंकाने वाला ऐलान, रूस-चीन पर लगाए गुप्त परीक्षण के आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस, चीन और पाकिस्तान पर गुप्त परमाणु परीक्षण का आरोप लगाते हुए 33 साल बाद अमेरिका में न्यूक्लियर टेस्ट फिर से शुरू करने का आदेश दिया है। जानें क्या दुनिया में शुरू होगी हथियारों की नई रेस।

Loading...

Nov 03, 20254:34 PM

पाकिस्तान : पैगंबर के अपमान के आरोप में नेत्रहीन ईसाइ गिरफ्तार, हो सकती है मौत की सज़ा

1

0

पाकिस्तान : पैगंबर के अपमान के आरोप में नेत्रहीन ईसाइ गिरफ्तार, हो सकती है मौत की सज़ा

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक 49 वर्षीय दृष्टिबाधित ईसाई व्यक्ति नदीम मसीह को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप में उन पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295-सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह आरोप साबित होने पर उन्हें मौत की सज़ा हो सकती है। उनके वकील ने प्राथमिकी में विसंगतियों का हवाला देते हुए ज़मानत की उम्मीद जताई है।

Loading...

Nov 03, 20254:27 PM

मेक्सिको : सुपरमार्केट में धमाके के बाद लगी आग, 23 की मौत

1

0

मेक्सिको : सुपरमार्केट में धमाके के बाद लगी आग, 23 की मौत

मेक्सिको के सोनारा राज्य की राजधानी हर्मोसिल्लो में एक स्टोर में आग और विस्फोट की घटना में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा गैस के रिसाव से हुआ हो सकता है।

Loading...

Nov 02, 202510:29 PM

ओडेसा में रूस का ड्रोन हमला, दो की मौत

1

0

ओडेसा में रूस का ड्रोन हमला, दो की मौत

रूस और यूक्रेन दोनों ही एक-दूसरे की ऊर्जा संरचना पर निशाना साध रहे हैं, जिससे सर्दी की शुरूआत से पहले ही आम जनता पर संकट गहराता जा रहा है। यह संघर्ष अब सिर्फ सीमाओं पर नहीं, बल्कि बिजली, तेल और जीवन की बुनियादी सुविधाओं पर भी लड़ाई में बदल गया है।

Loading...

Nov 02, 202510:28 PM

 रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे कनाडा और फिलीपींस

1

0

 रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे कनाडा और फिलीपींस

कनाडा और फिलीपींस दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती आक्रामकता का सामना करने के लिए एक अहम रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं। इस समझौते के तहत दोनों देश संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगे और क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करेंगे। यह कदम फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें वह चीन की सेना से निपटने के लिए अन्य देशों के साथ रक्षा संबंध बढ़ा रहे हैं।  

Loading...

Nov 02, 20256:48 PM