आमिर खान के भाई फैसल खान द्वारा लगाए गए आरोपों पर पूरे परिवार ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। जानिए क्या है एक साल तक कमरे में बंद रखने के दावे की पूरी सच्चाई और क्यों परिवार को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी।
By: Ajay Tiwari
Aug 11, 202514 minutes ago
मुंबई. स्टार समाचार वेब. एंटरटेंमेंट डेस्क
अभिनेता आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के बीच चल रहे विवाद पर आमिर के परिवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में फैसल खान ने आरोप लगाया था कि आमिर ने उन्हें एक साल तक कमरे में बंद रखा था, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। अब, आमिर खान के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
परिवार का आधिकारिक बयान
आमिर खान के परिवार की ओर से जारी किए गए इस बयान में फैसल खान के आरोपों को "अपमानजनक और भ्रामक" बताया गया है। परिवार ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब फैसल ने इस तरह की बातें कही हैं, इसलिए उन्हें स्थिति स्पष्ट करना जरूरी लगा। बयान में कहा गया है कि फैसल से जुड़ा कोई भी फैसला परिवार के सभी सदस्यों की सहमति और डॉक्टरों की सलाह पर ही लिया गया था। परिवार ने मीडिया से इस मुश्किल समय में संवेदनशील रहने का आग्रह किया है।
बयान में यह भी बताया गया है कि आमिर खान की मां जीनत ताहिर हुसैन, बहन निकहत हेगड़े और खुद आमिर के खिलाफ लगाए गए आरोपों से परिवार को गहरा दुख हुआ है। इस बयान पर रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, किरण राव, और मंसूर खान सहित परिवार के कई सदस्यों ने अपनी सहमति जताई है।