सतना के गौरिहार थाना क्षेत्र में युवक का ऑनलाइन खरीदा ड्रोन रेंज से बाहर होकर खेत में मिला। वहीं, वार्ड 02 सिद्धवन मोहल्ले में लगातार रात में दो ड्रोन दिखने और 8-10 संदिग्ध लोगों के देखे जाने से दहशत का माहौल है। पुलिस की गश्त पर भी उठे सवाल।
By: Star News
Sep 10, 20254:11 PM
हाइलाइट्स:
गौरिहार, स्टार समाचार वेब
थाना इलाके के यूपी बॉर्डर से लगे ग्राम चंद्रपुरा के एक खेत में ड्रोन मिलने का मामला सामने आया था, जिसका पटाक्षेप पुलिस ने कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा के पड़ोसी गांव सिसोलर निवासी शिवम यादव ने गत 24 अगस्त को उक्त ड्रोन कैमरे को आॅनलाइन अमेजॉन से 18 सौ रुपये में मंगाया था, वह 25 अगस्त को शाम लगभग 4 बजे गांव से बाहर उड़ाने के लिए अपने साथियों के साथ गया था तभी ड्रोन उड़ते ही रेंज से बाहर होकर गुम हो गया। शिवम ने बताया कि हम लोगों ने आस-पास के खेतों में उसे तलास किया लेकिन वह नहीं मिला।
सोशल मीडिया में चल रही खबरों से चला पता
शिवम ने बताया कि रविवार को चंद्रपुरा के खेत में मिले ड्रोन की खबर मुझे पुलिस द्वारा दी गई सूचना और सोशल मीडिया के माध्यम से मिली, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उक्त ड्रोन मेरा है। मेरे पास अभी भी उक्त ड्रोन का रिमोर्ट व चार्जर है। उसने बताया कि विवाह-उत्सव आदि कार्यक्रमों में बुकिंग के लिए मैं एक बड़ा ड्रोन खरीदना चाहता हूं, मैंने सीखने के उद्देश्य से इस सस्ते ड्रोन को मंगाया था। लेकिन वह पहली बार में उड़ान भरकर गुम हो गया। इस मामले में थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने बताया कि मामले की तस्दीक कर युवक को समझाइस देते हुए छोड़ा गया है।
क्षेत्र में रात में ड्रोन उड़ने की खबरों का नहीं थम रहा सिलसिला
चंद्रपुरा के खेत में मिले ड्रोन कैमरे का पटाक्षेप भले ही हो गया हो लेकिन इलाके के कई ग्रामों से रात्रि में ड्रोन उड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं। इसी को लेकर दिन भर चौक-चौबारों में लोग चर्चा करते देखे जा सकते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस की लगातार गस्त के बावजूद एक भी मामला सामने नहीं आ रहा है। कुछ भी हो इन चचार्ओं में कितनी सच्चाई है यह तो सच सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा।
रात्रि में दिखे दो ड्रोन, 8 से 10 लोगों को देखा, पीछा करने पर चढ़ गए पहाड़
नगर के वार्ड 02 सिद्वन मोहाल के रहने वाले करीब 50 लोग जिसमें महिलाएं अधिक संख्या में शामिल रही मंगलवार को थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई । बताया कि रात्रि में दो दिनो से लगातार रात्रि में2 ड्रोन देखे जा रहे है। बताया कि पिछली रात्रि को दो ड्रोन उड़ते दिखाई दिए जिसके बाद पहाड़ के पास 8 से 10 लोग दिखाई दिए वार्डवासियों ने उनका पीछा किया तो वार्ड से ही लगे पहाड़ पर चढ़ गए । महिला संतू ने बताया कि रात्रि में सो नही पा रहे है पूरी रात जागकर काटना पड़ रही है पिछले महीने भी मोहल्ले में चोरी हुई थी जिसके बाद आज तक नही खुल पाई जिससे पूरा मोहाल डरा हुआ है। इसके अलावा अब फिर से रात्रि में 8 से 10 लोग दिखाई दिए जिसके बाद मोहल्ले वालो ने पीछा किया तो पहाड़ में चढ़ गए जिसकी शिकायत रात्रि में 112 नंबर को भी की गई कार्रवाई न होने से दहशत में मोहाल के लोग हैं। टीआई अजय अम्बे ने बताया कि वे अभी बाहर है आने के बाद खुद मामले की जांच करेंगे।