×

अमेज़ॉन से मंगाया ड्रोन उड़ते ही गुम, रात में दो ड्रोन दिखने से मोहल्ले में दहशत

सतना के गौरिहार थाना क्षेत्र में युवक का ऑनलाइन खरीदा ड्रोन रेंज से बाहर होकर खेत में मिला। वहीं, वार्ड 02 सिद्धवन मोहल्ले में लगातार रात में दो ड्रोन दिखने और 8-10 संदिग्ध लोगों के देखे जाने से दहशत का माहौल है। पुलिस की गश्त पर भी उठे सवाल।

By: Star News

Sep 10, 20254:11 PM

view12

view0

अमेज़ॉन से मंगाया ड्रोन उड़ते ही गुम, रात में दो ड्रोन दिखने से मोहल्ले में दहशत

हाइलाइट्स:

  • युवक ने अमेज़ॉन से 1800 रुपए में खरीदा ड्रोन, पहली उड़ान में ही रेंज से बाहर होकर गुम।
  • रात में लगातार दो ड्रोन दिखने और संदिग्ध लोगों की मौजूदगी से मोहल्ले में डर।
  • पुलिस गश्त के बावजूद कार्रवाई न होने से लोग जागकर काट रहे रातें।

गौरिहार, स्टार समाचार वेब

थाना इलाके के यूपी बॉर्डर से लगे ग्राम चंद्रपुरा के एक खेत में ड्रोन मिलने का मामला सामने आया था, जिसका पटाक्षेप पुलिस ने कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा के पड़ोसी गांव सिसोलर निवासी शिवम यादव ने गत 24 अगस्त को उक्त ड्रोन कैमरे को आॅनलाइन अमेजॉन से 18 सौ रुपये में मंगाया था, वह 25 अगस्त को शाम लगभग 4 बजे गांव से बाहर उड़ाने के लिए अपने साथियों के साथ गया था तभी ड्रोन उड़ते ही रेंज से बाहर होकर गुम हो गया। शिवम ने बताया कि हम लोगों ने आस-पास के खेतों में उसे तलास किया लेकिन वह नहीं मिला। 

सोशल मीडिया में चल रही खबरों से चला पता

शिवम ने बताया कि रविवार को चंद्रपुरा के खेत में मिले ड्रोन की खबर मुझे पुलिस द्वारा दी गई सूचना और सोशल मीडिया के माध्यम से मिली, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उक्त ड्रोन मेरा है। मेरे पास अभी भी उक्त ड्रोन का रिमोर्ट व चार्जर  है। उसने बताया कि विवाह-उत्सव आदि कार्यक्रमों में बुकिंग के लिए मैं एक बड़ा ड्रोन खरीदना चाहता हूं, मैंने सीखने के उद्देश्य से इस सस्ते ड्रोन को मंगाया था। लेकिन वह पहली बार में उड़ान भरकर गुम हो गया। इस मामले में थाना प्रभारी संदीप दीक्षित ने बताया कि मामले की तस्दीक कर युवक को समझाइस देते हुए छोड़ा गया है। 

क्षेत्र में रात में ड्रोन उड़ने की खबरों का नहीं थम रहा सिलसिला

चंद्रपुरा के खेत में मिले ड्रोन कैमरे का पटाक्षेप भले ही हो गया हो लेकिन इलाके के कई ग्रामों से रात्रि में ड्रोन उड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं। इसी को लेकर दिन भर चौक-चौबारों में लोग चर्चा करते देखे जा सकते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस की लगातार गस्त के बावजूद एक भी मामला सामने नहीं आ रहा है। कुछ भी हो इन चचार्ओं में कितनी सच्चाई है यह तो सच सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा।

रात्रि में दिखे दो ड्रोन, 8 से 10 लोगों को देखा, पीछा करने पर चढ़ गए पहाड़

नगर के वार्ड  02 सिद्वन मोहाल के रहने वाले करीब 50 लोग जिसमें महिलाएं अधिक संख्या में शामिल रही  मंगलवार को थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई । बताया कि रात्रि में दो दिनो से लगातार रात्रि में2 ड्रोन देखे जा रहे है। बताया कि पिछली रात्रि को दो ड्रोन उड़ते दिखाई  दिए  जिसके बाद पहाड़ के पास 8 से 10 लोग दिखाई दिए वार्डवासियों  ने उनका पीछा किया तो वार्ड से ही लगे पहाड़ पर चढ़ गए । महिला संतू ने बताया कि रात्रि में सो नही पा रहे है पूरी रात जागकर काटना पड़ रही है पिछले महीने भी मोहल्ले में चोरी हुई थी जिसके बाद आज तक नही खुल पाई जिससे पूरा मोहाल डरा हुआ है। इसके अलावा अब फिर से रात्रि में 8 से 10 लोग दिखाई दिए जिसके बाद मोहल्ले वालो ने पीछा किया तो पहाड़ में चढ़ गए जिसकी शिकायत रात्रि में 112 नंबर को भी की गई कार्रवाई न होने से दहशत में मोहाल के लोग हैं। टीआई अजय अम्बे ने बताया कि वे अभी बाहर है आने के बाद खुद मामले की जांच करेंगे।

COMMENTS (0)

RELATED POST

रेड:  दुकान के बाद घर की तलाशी में मिला धान का अवैध भंडारण

रेड: दुकान के बाद घर की तलाशी में मिला धान का अवैध भंडारण

रीवा जिले के मझिगवां में प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यापारी के दुकान और घर से 2200 बोरियां धान व कोदौ जब्त की गईं। बिना जमीन और लाइसेंस के अवैध भंडारण कर उपार्जन केंद्रों में बेचने की तैयारी का खुलासा हुआ है।

Loading...

Dec 15, 20253:59 PM

ऑपरेशन के दौरान आग, मां तो बची लेकिन ओटी में जल गया नवजात: गांधी स्मृति चिकित्सालय की भयावह लापरवाही ने मानवता को किया शर्मसार

ऑपरेशन के दौरान आग, मां तो बची लेकिन ओटी में जल गया नवजात: गांधी स्मृति चिकित्सालय की भयावह लापरवाही ने मानवता को किया शर्मसार

रीवा के गांधी स्मृति चिकित्सालय में गायनी ओटी में ऑपरेशन के दौरान आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। अधूरे ऑपरेशन में महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन नवजात को ओटी में ही छोड़ दिया गया, जिससे वह आग में जल गया। एक्सपायरी फायर उपकरण और शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल की गंभीर लापरवाही उजागर की है।

Loading...

Dec 15, 20253:55 PM

रीवा में विस्फोटक तस्करी का भंडाफोड़: डभौरा पुलिस ने महिला-पुरुष को 400 डेटोनेटर के साथ किया गिरफ्तार

रीवा में विस्फोटक तस्करी का भंडाफोड़: डभौरा पुलिस ने महिला-पुरुष को 400 डेटोनेटर के साथ किया गिरफ्तार

रीवा जिले के डभौरा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 400 डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है, जो ट्रेन से लाई गई थी।

Loading...

Dec 15, 20253:51 PM

वर्दी और पद के दुरुपयोग का मामला: हाईकोर्ट ने सगरा थाना प्रभारी से जुड़े प्रकरण में विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब

वर्दी और पद के दुरुपयोग का मामला: हाईकोर्ट ने सगरा थाना प्रभारी से जुड़े प्रकरण में विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब

रीवा जिले के सगरा थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोपों के मामले में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने सख्त रुख अपनाया है। न्यायालय ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए थाना परिसर की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग तलब की है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Loading...

Dec 15, 20253:47 PM

सीधी में मानवता को झकझोर देने वाली घटना: रामपुर नैकिन में 4 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, पुलिस की चुप्पी ने बढ़ाए सवाल

सीधी में मानवता को झकझोर देने वाली घटना: रामपुर नैकिन में 4 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, पुलिस की चुप्पी ने बढ़ाए सवाल

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की प्रारंभिक चुप्पी और बाद में एसडीओपी द्वारा पुष्टि ने कानून-व्यवस्था और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading...

Dec 15, 20253:44 PM