मध्य प्रदेश के बैतूल में भीषण सड़क हादसा। भैंसदेही-गुदगांव रोड पर तूफान जीप ने स्कूल वैन को मारी टक्कर। केजी-2 की छात्रा की मौत, 11 बच्चे घायल। पुलिस जांच जारी और आरोपी ड्राइवर की तलाश।
By: Ajay Tiwari
Jan 21, 20263:23 PM
बैतूल।स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। भैंसदेही-गुदगांव मार्ग पर एक तेज रफ्तार तूफान जीप ने 'वेदिका पब्लिक स्कूल' की वैन को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण भिड़ंत में केजी-2 में पढ़ने वाली छात्रा हर्षिता पाटनकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य बच्चे घायल हुए हैं।
हादसे का घटनाक्रम
हादसा भैंसदेही थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायल बच्चों को भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया।
प्रशासनिक कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची। एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार बच्चों और वैन चालक को बेहतर इलाज के लिए बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और फरार तूफान जीप चालक की तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें...