भोपाल के पीएनबी कॉलोनी (ईदगाह हिल्स) में एक मासूम बच्ची खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिर गई। मां की 10 मिनट की अनदेखी जानलेवा साबित हुई।
By: Ajay Tiwari
Jan 29, 20265:55 PM
हाइलाइट्स
भोपाल। स्टार समाचार वेंब
राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित पीएनबी कॉलोनी में बुधवार रात एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यहाँ रहने वाले करण सिंह जाटव की 10 माह की मासूम बेटी की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मां किचन के कामों में व्यस्त थी और बच्ची रेंगते हुए बाथरूम तक जा पहुंची।
जानकारी के अनुसार, बच्ची महज 10 मिनट के लिए मां की नजरों से ओझल हुई थी। जब मां उसे तलाशते हुए बाथरूम की ओर गई, तो वहां का दृश्य देख उनकी चीख निकल गई। बच्ची बाल्टी में मुंह के बल गिरी हुई थी और उसका शरीर पूरी तरह निढाल होकर नीला पड़ चुका था। परिजन उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही शाहजहांनाबाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतका के मामा संदीप ने बताया कि पूरा परिवार इस वक्त गहरे सदमे में है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि वे हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रहे हैं, ताकि हादसे की सही कड़ियाँ जोड़ी जा सकें।
यह भी पढ़ें....