अमरवाड़ा में महालक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स से हलवा खाने के बाद 11 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए। प्रशासन ने सैंपल लिए और गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
By: Ajay Tiwari
Jan 29, 20266:05 PM
हाइलाइट्स
छिंदवाड़ा। स्टार समाचार वेब
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा क्षेत्र में गाजर का हलवा खाना लोगों के लिए भारी पड़ गया। बुधवार रात हलवा खाने के बाद 11 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर छह मरीजों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया है।
अमरवाड़ा स्थित महालक्ष्मी बीकानेर स्वीट्स से बुधवार रात 9 बजे खरीदे गए गाजर के हलवे ने कई परिवारों की खुशियां बिगाड़ दीं। हलवा खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों सहित बड़ों की तबीयत बिगड़ने लगी। पीड़ितों में 2 साल का बच्चा भी शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अधिकांश मरीजों की स्थिति में सुधार बताया है, लेकिन एक मरीज अब भी गंभीर है।
यह भी पढ़ें..
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अमरवाड़ा और फूड इंस्पेक्टर गोपेश मिश्रा की टीम ने दुकान का निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने हलवे और अन्य मिठाइयों के नमूने प्रयोगशाला भेज दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह फूड पॉइजनिंग का मामला है और रिपोर्ट के आधार पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें..
अस्पताल में भर्ती मुख्य मरीजों में आरती नामदेव, शाश्वत जैन, प्रिंस साहू, हिमांशु साहू और 2 वर्षीय शिवाय नामदेव शामिल हैं।