By: Ajay Tiwari
Jan 12, 20263:11 PM
भोपाल। स्टार समाचार वेब
मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्ष 2026 के लिए भोपाल स्थित सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं हेतु स्थानीय अवकाश (Local Holiday) की घोषणा कर दी है।
मंत्रालय द्वारा 12 जनवरी 2026 को जारी आदेश के अनुसार, भोपाल में इस वर्ष कुल चार स्थानीय अवकाश रहेंगे। इनमें पहला अवकाश मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी (बुधवार) को होगा। इसके बाद 25 सितम्बर (शुक्रवार) को अनन्त चतुर्दशी और 19 अक्टूबर (सोमवार) को महानवमी का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस पर 03 दिसम्बर (बुधवार) को केवल भोपाल शहर के लिए विशेष स्थानीय अवकाश रहेगा। यह आदेश राज्य शासन की ओर से उप सचिव जयेंद्र कुमार विजयवत ने जारी किया है।
भोपाल स्थानीय अवकाश सूची -