भोपाल के 15 से अधिक प्रमुख इलाकों में मंगलवार को मेंटेनेंस कार्य के कारण 2 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। महाबली नगर, शक्ति नगर और साकेत नगर जैसे क्षेत्रों में पावर कट रहेगा। यहाँ विस्तृत समय सारणी देखें।
By: Ajay Tiwari
Dec 29, 20256:31 PM
भोपाल: स्टार समाचार वेब
राजधानी के करीब 15 बड़े इलाकों में रहने वाले नागरिकों के लिए जरूरी खबर है। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस और आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 2 से 6 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। इस दौरान सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी, जिससे दैनिक कामकाज प्रभावित हो सकते हैं।
बिजली कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी भरने और मोबाइल/लैपटॉप चार्ज करने जैसे बिजली से जुड़े जरूरी काम कटौती के समय से पहले ही निपटा लें। जिन प्रमुख क्षेत्रों में असर पड़ेगा उनमें महाबली नगर, शक्ति नगर, और संत आसाराम फेस-3 जैसे घने इलाके शामिल हैं।
मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बाधित होने वाले इलाकों की सूची नीचे दी गई है:
सुबह 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक: अमृत होम्स कॉलोनी, शंकराचार्य फ्लावर सिटी, किलोल बंगलो और इनके आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10:00 से शाम 04:00 बजे तक (सबसे लंबी कटौती): महाबली नगर, सांईनाथ कॉलोनी, मां पार्वती नगर एवं आसपास के रहवासी क्षेत्र।
सुबह 10:00 से शाम 04:00 बजे तक: प्रगति परिसर एवं इसके नजदीकी इलाके।
सुबह 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक: दुर्गा नगर, रेलवे कॉलोनी, बैकुंट अपार्टमेंट, शक्ति नगर ए-सेक्टर एवं आसपास।
दोपहर 12:00 से शाम 04:00 बजे तक: ग्लोबल पार्क सिटी कॉलोनी, संत आसाराम फेस-3, एबीडीएल (ABDL), सेंच्यूरी स्कॉय और आसपास के इलाके।
सुझाव: मेंटेनेंस कार्य की वजह से समय में थोड़ा बदलाव भी संभव है। लंबी कटौती वाले क्षेत्रों के निवासी अपने वैकल्पिक इंतजाम पहले से ही सुनिश्चित कर लें ताकि परेशानी न हो।