भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में गुरुवार को मेंटेनेंस के चलते 3 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। गेहूंखेड़ा, मालवीय नगर और बैरागढ़ चिचली जैसे बड़े क्षेत्र प्रभावित होंगे।
By: Ajay Tiwari
Jan 07, 20267:10 PM
भोपाल. स्टार समाचार वेब
राजधानी भोपाल में बिजली कंपनी द्वारा मानसून पूर्व और रूटीन मेंटेनेंस का काम तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार (8 जनवरी 2026) को शहर के लगभग 30 इलाकों में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी के अनुसार, अलग-अलग क्षेत्रों में 3 से लेकर 6 घंटे तक का शटडाउन लिया जाएगा।
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लाइनों के पास पेड़ों की छंटाई, जर्जर तारों को बदलने और सब-स्टेशनों के मेंटेनेंस के लिए यह शटडाउन जरूरी है। इससे भविष्य में होने वाले अचानक 'ट्रिपिंग' और बड़े फाल्टों से बचा जा सकेगा।
पानी का भंडारण: सुबह 10 बजे से पहले ही घरेलू उपयोग के लिए पानी भरकर रख लें।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स: अपने मोबाइल, लैपटॉप और पावर बैंक को पहले ही चार्ज कर लें।
ऑनलाइन कार्य: यदि आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो पावर बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित करें।